नारियल के तेल में फिटकरी मिलाकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताए कमाल के फायदे

Alum in Coconut Oil For Skin: आयुर्वेद में इस कॉम्बिनेशन को बहुत असरदार माना गया है. आइए आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानते हैं नारियल के तेल में फिटकरी मिलाकर लगाने से क्या होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चेहरे पर नारियल तेल और फिटकरी लगाने से क्या होता है?

Coconut Oil With Alum For Face: नारियल तेल और फिटकरी दोनों ही घर में आसानी से मिलने वाली चीजें हैं. वहीं, इन दोनों के कई अलग-अलग फायदे हैं. खासकर नारियल के तेल और फिटकरी को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. आयुर्वेद में भी इस कॉम्बिनेशन को बहुत असरदार माना गया है. इसी कड़ी में फेमस आयुर्वेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने नारियल के तेल में फिटकरी मिलाकर स्किन पर लगाने के कुछ बेहद कमाल के फायदे बताए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

रोटी पर घी लगाकर खाना चाहिए या नहीं? Acharya Balkrishna ने बताया घी में चुपड़ी हुई रोटी खाने से क्या होता है

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

वीडियो में डॉक्टर जैदी बताते हैं, नारियल तेल में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड्स होते हैं, जो स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं. इससे स्किन ज्यादा ग्लोइंग और हेल्दी नजर आती है. इसके अलावा इस तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो स्किन को इंफेक्शन से बचाते हैं, त्वचा को सन डैमेज से बचाते हैं, साथ ही उम्र के लक्षणों को कम करने में भी असर दिखाते हैं.

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर फिटकरी एक नेचुरल एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट है. यह स्किन को टाइट करती है और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल में रखती है. 

Advertisement
चेहरे पर नारियल तेल और फिटकरी लगाने से क्या होता है?

डॉक्टर जैदी के मुताबिक, इन दोनों को मिलाकर लगाने से स्किन को डबल प्रोटेक्शन मिलता है. यह मिक्सचर स्किन को साफ, हेल्दी और पिंपल्स से दूर रखता है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से स्किन का टेक्सचर भी सुधरता है, पोर्स टाइट होते हैं और ऑयल बैलेंस बना रहता है.

Advertisement
कैसे बनाएं ये मिक्सचर?
  • इसके लिए 100ml नारियल तेल लेकर उसमें 1 छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं.
  • दोनों चीजों को तब से अच्छे से मिक्स करें जब तक फिटकरी पूरी तरह तेल में घुल न जाए. 
  • इसके बाद इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर रख लें.
कैसे करें इस्तेमाल?
  • डॉक्टर जैदी चेहरे को अच्छी तरह साफ कर तैयार मिक्सचर को हल्के हाथों से लगाने की सलाह देते हैं. 
  • इसे 15 से 20 मिनट तक स्किन पर लगा रहने दें. फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे को धो लें.
इस बात का रखें ध्यान

डॉक्टर जैदी बताते हैं, हर किसी का स्किन टाइप अलग-अलग होता है. ऐसे में इस मिश्रण को चेहरे पर सीधे लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें. अगर ऐसा करने पर आपको जलन या खुजली का एहसास हो, तो इस नुस्खे को आजमाने से बचें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Patna Paras Hospital Firing | Himachal Landslides | Iran Pays Tribute To Sholay
Topics mentioned in this article