एलोवेरा जैल में डालें ये 2 चीजें और लगा लें बालों पर, डैंड्रफ और हेयर फॉल की दिक्कत हो जाएगी दूर

Aloe Vera For Hair: बालों की सही तरह से देखरेख की जाए तो बालों का झड़ना रुक जाता है. यहां जानिए एलोवेरा से जुड़े इस नुस्खे के बारे में जिसे आजमाने पर बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Stop Hair Fall: लगातार झड़ रहे बालों को रोकने के लिए एलोवेरा को इस तरह लगाएं बालों पर. 

Hair Fall Control: बालों का झड़ना एक बार शुरू होता है तो फिर रुकने का नाम नहीं लेता. वहीं, बालों से जुड़ी ऐसी कई दिक्कतें हैं जो बालों के झड़ने (Hair Fall) की वजह बनती हैं. स्कैल्प पर जमा डैंड्रफ और बालों का जरूरत से ज्यादा बेजान होना भी बालों की सेहत पर प्रभाव डालता है. ऐसे में डैमेज्ड बालों को रिपेयर करना बेहद जरूरी होता है. यहां जानिए एलोवेरा (Aloe Vera) में किन 2 चीजों को मिलाकर लगाने पर बालों का झड़ना कम हो सकता है, डैंड्रफ और स्प्लिट एंड्स की दिक्कत ठीक होती है और बालों को भरपूर पोषण मिल जाता है सो अलग. 

सीजन जाने पर मटर को करना है स्टोर तो यहां जान लीजिए बेस्ट तरीका, महीनों तक ताजा रहेंगे Peas

बालों का झड़ना रोकने के लिए एलोवेरा | Aloe Vera For Hair Fall Control 

एलोवेरा में नारियल का तेल और विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बालों पर लगाने से बालों का टूटना और झड़ना कम होने में मदद मिल सकती है. इस हेयर मास्क से बालों पर नजर आने वाली रूसी और रूखापन भी छूमंतर हो सकता है. हेयर मास्क (Hair Mask) बनाने के लिए एक कटोरी में बराबर मात्रा में नारियल का तेल और एलोवेरा जैल मिला लें. अब इसमें एक से 2 विटामिन ई की कैप्सूल मिला लें. इस तैयार हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद शैंपू से सिर धोकर साफ कर लें. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. 

ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  1. बालों का झड़ना रोकने के लिए और भी कुछ हेयर फॉल कंट्रोल मास्क बनाकर लगाए जा सकते हैं. बालों पर केले और शहद का हेयर मास्क भी बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक केले को लेकर मसल लें. इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं और थोड़ा सा ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल (Coconut Oil) डाल लें. अच्छे से मिक्स करके सिर पर लगाएं और 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  2. शहद और दही का हेयर मास्क भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. इस हेयर मास्क को बनाना भी बेहद आसान है. एक कटोरी में दही लेकर उसमें एक से डेढ़ चम्मच शहद मिला लें. अच्छे से मिक्स करने के बाद इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद सिर धो लें. डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में इस हेयर मास्क का खासतौर से असर नजर आता है. 
  3. अंडे के हेयर मास्क बालों को मजबूती देने का काम करता है. अंडे में दही मिलाकर सिर पर लगा सकते हैं. इसे आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं, बालों को मजबूती मिलती है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi जब Sharad Pawar के लिए बढ़े आगे..कुछ ऐसा हुआ
Topics mentioned in this article