बादाम तो बादाम इसके छिलके भी हैं कमाल के, ऐसे करें अपने बाल और स्किन के लिए इस्तेमाल

Badam ke chilke : अब तक आपने बादाम खाकर अपने दिमाग को तेज किया है. अब आप इसके छिलकों का इस्तेमाल करके बाल और त्वचा की सुंदरता को निखार सकती हैं. इस लेख में इसी के बारे में बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Home remedy : बादाम के छिलके स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं.

Almond peel benefits : बादाम खाने की सलाह बूढ़े बच्चे सबको दी जाती है. क्योंकि इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, और एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. जो बाल (hair) स्किन (skin) दोनों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. साथ ही इसे मेमोरी (almond for strong memory) को स्ट्रॉन्ग करने के लिए भी खाया  जाता है. इसलिए रोज दो बादाम भिगाकर खा लेना चाहिए. तो चलिए आज बादाम के छिलकों (almond peel) के बारे में बताते हैं. यह कैसे आपके बाल और चेहरे के लिए फायदेमंद होता है.

बादाम के छिलके के क्या हैं फायदे

- बादाम के छिलके में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है. जो बाल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. इसके छिलके को आप हेयरमास्क की तरह बाल में अप्लाई कर सकती हैं. यह आपके बालों को चमकदार और मजबूत बनाएगा.

- वहीं, आप बादाम के छिलकों को स्किन को ग्लोइंग बानने के लिए भी फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी स्किन स्मूद और टाइट हो जाएगी. यह आपके स्किन टेक्सचर को ठीक करने का काम करेगा.

- बादाम के छिलके दांतों में होने वाली समस्या के लिए भी बहुत लाभकारी है. बस आपको इसके छिलकों को जलाकर भस्म की तरह दांतो में लगा लेना है, फिर देखिए कैसे उनकी चमक वापस आ जाती है.

- अगर आपके सिर में जूएं हो गए हैं तो इसके छिलकों को पीसकर बालों में लेप की तरह लगा सकती हैं. इससे जुओं की परेशानी खत्म हो जाएगी. यह चर्म रोग में भी सहायक होती है. अगर आपको फूड़े फुंसी हो गए हैं तो इस लेप को लगाकर ठीक कर सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कार्तिक आर्यन ने अपने प्रशंसकों के साथ क्लिक की सेल्फी

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article