इस Dry fruit का छिलका चेहरे की सुंदरता निखारने में आता है काम, बना सकते हैं इससे Face Pack

Skin care tips : बादाम तो फायदेमंद है ही साथ ही इसका छिलका भी बहुत लाभकारी होती है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे बादाम के छिलके का फेस पैक बनाकर स्किन को टोन किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Almond peel face pack : बादाम एक ऐसा ड्राई फ्रूट (dry fruit) है जो भारतीय किचन में जरूर पाया जाता है. इसे बच्चों और बूढ़ों को रोज सुबह भीगोकर खाने को जरूर दिया जाता है. यह ब्रेन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है साथ ही स्किन और बालों के लिए भी. आपको बता दें कि बादाम तो फायदेमंद है ही साथ ही इसका छिलका (peel) भी बहुत लाभकारी होती है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे बादाम के छिलके का फेस पैक (face pack) बानकर स्किन को टोन किया जा सकता है. 

पेट की समस्या से हैं परेशान तो किशमिश को करें डाइट में शामिल, बेहतर हो जाएगी पाचन शक्ति

बादाम के छिलके का कैसे बनाएं पैक | how to make badam peel face pack

- सबसे पहले तो आप बादाम के छिलकों को अच्छे से सुखा लीजिए फिर उसका पाउडर बना लीजिए. अब आप 2 चम्मच बादाम के छिलके का पाउडर और 2 चम्मच बेसन, दही 4 चम्मच और उसमें गुलाबजल मिला लीजिए जितनी जरूरत हो.

- अब आप सबसे पहले गुलाबजल एक कटोरी में निकाल लीजिए फिर उसमें बादाम के छिलकों का पाउडर मिलाकर 2 से 3 मिनट छोड़ दें. फिर इसमें दही और बेसन मिलाक मिश्रण तैयार कर लीजिए.

- अब आप फेस को अच्छे से साफ कर लीजिए. फिर पैक को चेहरे पर अच्छे ढ़ंग से अप्लाई कर लीजिए. फिर 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को अच्छे ढ़ंग से मसाज करिए. इसके बाद साफ पानी से फेस को साफ कर लीजिए और चेहरे को मॉइश्चराइज करना ना भूलें.

- आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

स्पॉटलाइट : माधुरी दीक्षित की नई फिल्म Maja Ma की क्रू से स्पेशल बातचीत

Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार
Topics mentioned in this article