Alaya F की तरह पानी है निखरी त्वचा तो जान लीजिए उनकी खूबसूरती का राज, आप भी लगा सकती हैं यह फेस पैक 

Alaya F Skin Care: एक्ट्रेस अलाया एफ अक्सर ऐसे स्किन केयर टिप्स शेयर करती रहती हैं जो उनकी स्किन पर निखार और चमक ले आते हैं. अगर आप भी अलाया जैसी त्वचा पाना चाहती हैं तो अपना सकती हैं उनके टिप्स.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Alaya F Skin Care Tips: अलाया एफ के स्किन केयर टिप्स आपकी त्वचा को भी बना देंगे दमकदार. 

Skin Care: एक्ट्रेस अलाया एफ को आपने सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन और कार्तिक आर्यन के साथ फ्रेडी में देखा होगा. अलाया उन एक्ट्रेसेस की गिनती में आती हैं जिनकी खूबसूरती का राज लोग अक्सर ही पूछते रहते हैं. अलाया एफ (Alaya F) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फिटनेस और स्किन केयर से जुड़े टिप्स साझा करती हैं. अलाया के ये स्किन केयर टिप्स आप भी आजमाकर देख सकती हैं. आप भी अलाया की तरह निखरी और दमकती त्वचा (Glowing Skin) पाना चाहती हैं तो जान लीजिए अलाया किस तरह घरेलू नुस्खों से अपनी त्वचा का ख्याल रखती हैं. 

बालों की काया पलट कर सकता है यह लाल रंग का फूल, जानिए Hair Growth के लिए कैसे करें इस्तेमाल

अलाया एफ के स्किन केयर टिप्स | Alaya F Skin Care Tips 

अलाया ने अपने एक वीडियो में एवोकाडो फेस मास्क (Avocado Face mask) बनाने का तरीका बताया है. इस फेस मास्क को बनाना बेहद आसान है. फेस मास्क बनाने के लिए एक एवोकाडो लें और उसका पल्प कटोरी में निकाल लें. इसमें एक चम्मच शहद डालें और साथ ही एक चम्मच दही मिला लें. अच्छे से मैश करके तैयार मास्क को चेहरे पर लगाया जा सकता है. चेहरे पर एवोकाडो का अच्छा असर देखने को मिलता है. 

Advertisement

कभी भी होने लगता है तनाव और काम में नहीं लग पाता ध्यान, तो ये 5 स्ट्रेस कम करने वाले फूड्स खा सकते हैं आप 

Advertisement
Advertisement

हल्दी के गुणों से तो हम सभी वाकिफ हैं और अलाया भी इससे अछूती नहीं हैं. अलाया अपने स्किन केयर में भी हल्दी का खूब इस्तेमाल करती हैं. अलाया के इस हल्दी फेस पैक (Haldi Face Pack) को ही देख लीजिए. इस फेस पैक को बनाने के लिए अलाया ने एक कटोरी में हल्दी और दूध को एकसाथ मिलाया है. इसमें बेसन और शहद डालकर पेस्ट तैयार करने के बाद इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लेना है. अलाया की तरह ही चमक उठेगा आपका चेहरा. 

Advertisement

मौसम गर्म हो और वातावरण में ह्यूमिटडिटी हो तो अलाया का यह फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में घिसा हुआ खीरा लें और उसमें पुदीना के पत्ते तोड़कर डाल लें. अब इसमें शहद और दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को गाढ़ा करने के लिए इसमें बेसन (Besan) भी मिलाया जा सकता है. तैयार फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा निखर जाएगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सारा अली अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके पर : "हम एक देश हैं, हम सभी में एक जैसी भावनाएं हैं"

Featured Video Of The Day
Falak Aasan: कलाई, बाज़ुओं और Spine की मजबूती के लिए करें ये आसन | Plank Exercise | Fit India
Topics mentioned in this article