बिगड़ी लाइफस्टाइल ने बढ़ा दी है Vitamin D की कमी? AIIMS दिल्ली ने निकाल लिया तोड़, जानें कैसे बिना धूप में जाए मिलेगा विटामिन डी

Vitamin D Deficiency: विटामिन डी सिर्फ हड्डियों के लिए नहीं, बल्कि हमारी मसल्स, इम्यूनिटी और दिल की सेहत के लिए भी जरूरी होता है. लेकिन धूप न मिलने के चलते शरीर में यह विटामिन बन ही नहीं पाता है, जिससे फिर लोग दवाइयों के सहारे जीने या सप्लीमेंट लेने पर मजबूर हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्मार्ट तरीके से दूर होगी विटामिन डी की कमी

Vitamin D Deficiency: आज की जिंदगी बहुत बदल गई है. पहले के समय में लोग सुबह-सुबह कुछ देर धूप में बैठते थे, वॉक करते थे,  बालकनी में बैठकर चाय पीते थे. लेकिन अब ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत मोबाइल या लैपटॉप के सामने होती है. पूरा दिन ऑफिस या घर के अंदर बीत जाता है. खासकर मॉर्निंग शिफ्ट वाले लोगों के लिए धूप मिलना तो दूर धूप को देखना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में बॉडी में विटामिन डी की कमी एक आम समस्या बन गई है.  

21 दिनों तक नाभि में तेल डालने से क्या होता है? Dr. Hansaji Yogendra ने बताया नाभि में कौनसा तेल डालें

विटामिन डी शरीर के लिए तमाम जरूरी विटामिन्स में से एक है. ये सिर्फ हड्डियों के लिए नहीं, बल्कि हमारी मसल्स, इम्यूनिटी और दिल की सेहत के लिए भी जरूरी होता है. लेकिन धूप न मिलने के चलते शरीर में यह विटामिन बन ही नहीं पाता है, जिससे फिर लोग दवाइयों के सहारे जीने या सप्लीमेंट लेने पर मजबूर हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है या आप भी हर कुछ दिनों में डॉक्टर के पास जाकर विटामिन डी के इंजेक्शन लेने पर मजबूर हैं, रोज इसकी दवाइयां खाते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब इसी परेशानी का एक नया और स्मार्ट हल निकल रहा है. 

Advertisement

स्मार्ट तरीके से दूर होगी विटामिन डी की कमी

बता दें कि लोगों की बदलती लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एक नई टेक्नोलॉजी तैयार हो रही है. AIIMS और IIT दिल्ली मिलकर एक ऐसी 'स्मार्ट चिप' बना रहे हैं, जिसे पहनने या स्किन के संपर्क में लाने से शरीर खुद विटामिन D बनाना शुरू कर देगा. 

Advertisement
कैसे काम करेगी चिप?

यह चिप सोलर पैनल की तरह काम करेगी. जैसे सोलर पैनल सूरज की रोशनी से बिजली बनाता है, वैसे ही ये चिप रोशनी से विटामिन D बनाने में मदद करेगी. पहले चिप सूरज की रोशनी को अपने अंदर खींचेगी और जब इसे स्किन पर लगाया जाएगा, तो यह शरीर में विटामिन D बनने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. 

Advertisement

यानी अगर आपको धूप में बैठने का टाइम नहीं है, आप ऑफिस में बिजी रहते हैं, घर से बाहर नहीं निकलते तो ये चिप आपके उसी लाइफ्साटइल और डेली रूटीन के साथ फिट हो जाएगी. आप पहले की तरह ही काम करते रहेंगे और ये छोटी सी डिवाइस चुपचाप आपकी सेहत का ध्यान रखेगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case: 'बाप' बनते ही 'पापा' गोली मार देते हैं? | राधिका यादव | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article