चेहरा धोने के बाद सीरम (serum) भी फेस पर अप्लाई करें.
Skin care routine : चेहरे की त्वचा बहुत ज्यादा नाजुक होती है जिसके कारण उसका ध्यान ज्यादा रखना पड़ता है. उसकी देखभाल में जरा सी भी लापरवाही स्किन को डल कर देती है. उसकी चमक गायब हो जाती है. इसलिए चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम चेहरा धोने के बाद किन पांच चीजों को लगाना त्वचा को निखारने का काम करता है, उसके बारे में बताने जा रहे हैं.
चेहरा धोने के बाद क्या लगाएं फेस पर
- नारियल तेल स्किन (coconut oil for skin) के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसलिए चेहरा धोने के बाद इसको जरूर अप्लाई करें फेस पर. चेहरा आपका निखर जाएगा. इससे एक्ने की भी समस्या से निजात मिल जाएगा.
- वहीं, चेहरा धोने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर फेस पर जरूर लगाएं. यह भी आपकी त्वचा की चमक और कसावट को बरकरार रखने में मददगार साबित होती है. इससे आपकी स्किन ड्राई (dry skin) होने से भी बच जाती है.
- चेहरा धोने के बाद सीरम (serum) भी फेस पर अप्लाई करें. इससे आपकी स्किन पर नेचुरल निखार आएगा. इससे एजिंग साइन चेहरे पर नजर नहीं आती है. तो यह भी स्किन केयर के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट है.
- बादाम का तेल भी स्किन के लिए रामबाण साबित होता है. इससे रंगत भी निखरती है. इसके पोषक तत्व त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करते हैं. दाग धब्बों से राहत मिल जाती है इस तेल से.
- गुलाब जल भी स्किन के लिए रामबाण है. इससे भी स्किन में निखार आता है. इसको लगाने से एक्ने और पिगमेंटेशन से भी राहत मिल जाती है. तो अब से आप इन 5 नुस्खों को अपना लीजिए फिर देखिए कैसे आपकी त्वचा में निखार आता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
हाथ थामे डिनर डेट पर पहुंचे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival