एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने एथनिक आउटफिट में बिखेरा जलवा

एक्ट्रेस सरगुन मेहता अपने शानदार एथनिक कलेक्शन से खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

सरगुन मेहता लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर काफी पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं. वह हाल ही में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह के साथ 'कठपुतली' में दिखाई दीं. एक्ट्रेस से अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन बस यही नहीं है. एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी कमाल का है. हाल ही में सरगुन 'मोह' के प्रमोशन के दौरान क्लोदिंग ब्रांड Drzya Riddhi Suri के पेस्टल पिंक फ्लोरल कुर्ते में नज़र आईं. वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. पेस्टल कुर्ते में पिंक और ग्रीन के गहरे रंगों में फ्लोरल प्रिंट, थ्री-क्वार्टर स्लीव्स, प्लंजिंग नेकलाइन और गॉर्जियस फ्लेयर शामिल थे. एक्ट्रेस ने इसे प्लेन पिंक शरारा बॉटम के साथ पेयर किया और आउटफिट के साथ नेट दुपट्टा कैरी किया. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड झुमका इयररिंग्स और मेटल बैंगल्स पहने. सरगुन मेहता ने बीची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ दिया और रोज़ी मेकअप, सटल कोहल्ड आईज और ग्लॉसी लिप टिंट चुना.

'कठपुतली' के प्रमोशन के लिए सरगुन मेहता ने ऑल-व्हाइट सीक्विन्ड साड़ी पहनी थीं, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. क्लोदिंग ब्रांड रूजे के गॉर्जियस ड्रेप में डेलिकेट एम्बेलिशमेंट और सेक्विन के साथ बीड्वर्क था. एक्ट्रेस ने साड़ी को एक स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज के साथ टीम्ड किया, जिसमें सिमिलर एम्बेलिशमेंट और सेक्विन थे. ऑल-व्हाइट पहनावे में कलर ऐड करते हुए, सरगुन ने ऐमरल्ड ग्रीन डैंगलिंग इयररिंग्स का चुनाव किया. सरगुन ने कोहल्ड आईज, शिमरिंग आईलिड्स और ब्राउनिश लिप टिंट के साथ मिनिमल ग्लैम मेकअप किया.

Advertisement

सरगुन मेहता ने एक बार फिर देसी रूट चुना, जब उन्होंने फ्लोरल लहंगा चोली पहनी थी. येलो कलर के फ्लेयर्ड लहंगे में ज़री बॉर्डर के साथ खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट्स थे, जो पहने के बाद बिल्कुल परफेक्ट लग रहे थे. एक्ट्रेस ने इसे सिमिलर कलर और पैटर्न में एक स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस आउटफिट के साथ एक्टर ने फ्लोई शिफॉन दुपट्टा कैरी किया था. उन्होंने आउटफिट के साथ डैंगलिंग ट्रेडिशनल ईयररिंग्स पहने थे. उसने अपने बालों को ढीला छोड़ दिया और मिनिमल मेकअप का ऑप्शन चुना.

Advertisement
Advertisement

क्या आपको भी सरगुन के एथनिक कलेक्शन पसंद हैं ?

Featured Video Of The Day
BJP 46th Foundation Day: बीजेपी का 46वां स्थापना दिवस सुनिए JP नड्डा ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article