Neha Pendse ने बताया किन-किन तरीकों से ब्लैक ड्रेस को करें स्टाइल, हर आउटफिट दिखेगा हटकर 

Celebrity Styling Tips: भाभी जी घर पर हैं फेम नेहा पेंडसे अक्सर ही स्टाइलिंग टिप्स शेयर करती रहती हैं. ब्लैक ड्रेस को किस-किस तरह से करें स्टाइल आप भी जान लीजिए नेहा से. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Nehha Pendse से सीखिए ब्लैक ड्रेस स्टाइल करना. 

Fashion: ड्रेसेस अक्सर महंगी आती हैं लेकिन उन्हें एक ही तरह से बार-बार नहीं पहना जा सकता है. खासकर सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों को एक ही कपड़े में फोटो या वीडियो डालने से पहले दस बार सोचना पड़ता है. ट्रोलर्स भी टांग खींचने में कोताही नहीं करते और सीधा सवाल करते हैं कि 'तुम्हारे पास कोई और कपड़े नहीं हैं क्या'. देखा जाए तो कैजुअल कपड़े तो हर दूसरे-तीसरे दिन पहन सकते हैं लेकिन कोई ड्रेस हो तो उसे एक ही तरह से पहनना बोरिंग लगने लगता है. अगर आपका भी यही सोचना है तो एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) आॉपकी मुश्किल का हल लेकर आई हैं. 

Teej 2023: तीज पर रचा लीजिए हाथों पर साजन की मेहंदी, ये लेटेस्ट Mehendi Designs आएंगे काम, देखें Photos 

नेहा पेंडसे 'भाभी जी घर पर हैं', 'मे आई कम इन मैडम' जैसे सीरियल्स और फिल्म 'देवदास', 'हसरतें' और 'जून' में भी नजर आ चुकी हैं. नेहा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ब्लैक ड्रेस (Black Dress) को अलग-अलग तरह से स्टाइल करने का तरीका बता रही हैं. 

Eid पर Kareena Kapoor से लेकर सारा अली खान तक के मेकअप लुक्स से आप भी ले सकती हैं आयडिया, दिखेंगी बेहद खूबसूरत 

Advertisement
Advertisement

सबसे पहले नेहा ने अपनी लिटिल ब्लैक ड्रेस को जस का तस पहना है. यह साटिन की बॉडीकॉन ड्रेस है. इस ड्रेस के स्ट्रैप्स हैं और एक किनारे कमर पर स्ट्रिंग्स का डिजाइन है. इसे स्टाइल करने के लिए नेहा बड़े सिल्वर इयरिंग्स पहन रही हैं. इयरिंग्स पहनते ही नेहा का लुक एन्हैंस नजर आने लगा है. अपने इयरिंग्स और पूरे लुक से मैच करते हुए नेहा ने सिल्वर पर्स हाथों में लिया है. शाम के समय के लिए यह आउटफिट परफेक्ट है. 

Advertisement

अपने अगले डे लुक (Day Look) में नेहा ब्लैक ड्रेस को कैजुअल तरह से स्टाइल कर रही हैं. इसके लिए नेहा ने पिंक टीशर्ट को पहनकर उसके ऊपर ड्रेस पहनी है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नेहा ने चंकी स्नीकर्स कैरी किए हैं. एक्सरसरीज में नेहा ने सनग्लासेस और मिनिमल हूप इयरिंग्स पहने. 

Advertisement

नेहा ने ड्रेस को अब एलिगेंट लुक में स्टाइल किया है. इसके लिए नेहा ने ड्रेस के अंदर ऑफ वाइट शर्ट टॉप पहना है. इस लुक में पर्ल नेकलेस, हूप्स और हेयरबैंड स्टाइलिश नजर आ रहा है. वाइट हैंडबैग के साथ लुक को कंप्लीट किया जा सकता है. इस लुक को कोरियन लुक भी कहें तो दोराय नहीं होगी क्योंकि यह वो लुक है जो कोरियन ड्रामा में देखा जा सकता है. 

Jet Set Go: एयरपोर्ट पर नजर आए आमिर खान और भूमि पेडनेकर

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News
Topics mentioned in this article