चेहरे पर हैं दाने तब भी किया जा सकता है परफेक्ट मेकअप, बस इन Acne Prone Skin से जुड़े टिप्स को जान लें

Acne Prone Skin Makeup: चेहरे पर अगर बहुत ज्यादा लाल दाने हों तो मेकअप पपड़ी जैसा दिखने लगता है. ऐसे में कुछ मेकअप टिप्स आपके काम आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Makeup on acne prone skin: दाने और फोड़े-फुंसी वाले चेहरे पर इस तरह लगाएं मेकअप. 

Makeup Tips: मेकअप हर स्किन पर फबता है और खूबसूरत भी लगता है, लेकिन एक्ने वाली स्किन पर मेकअप करने में थोड़ी मुश्किल आती है. मुश्किल यह आती है कि एक्ने पर मेकअप करने पर स्किन का टेक्सचर सॉफ्ट नजर नहीं आता और मेकअप केकी दिखना शुरू हो जाता है. ऐसे में एक्ने वाली या लाल दाने नजर आने वाली स्किन (Acne Prone Skin) पर सही कलर करेक्टर (Color Corrector) और मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने पड़ते हैं. वहीं, इस बात का ध्यान रखना भी खासा जरूरी हो जाता है कि कोई प्रोडक्ट एक्ने से रिएक्ट न कर जाए तो सही स्किनकेयर (Skin Care) और प्राइमर व कंसीलर आदि भी चुनना पड़ता है. लेकिन, आपकी हर परेशानी का हल समझिए यहां है. एक्ने वाली स्किन पर मेकअप करना है तो बस कुछ बेसिक बातें जान लीजिए. 

Black Tea सेहत पर दिखाती है अच्छा असर, जानिए काली चाय पीने से शरीर को मिलते हैं कितने फायदे


एक्ने वाली स्किन के लिए मेकअप टिप्स | Makeup Tips For Acne Prone Skin 

  • अपने चेहरे को क्लेंज करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं. 
  • एक्ने वाली स्किन पर ग्लोइंग से ज्यादा मैट वाले प्रोडक्ट्स अच्छा दिखाते हैं. इसलिए मैटिफाइंग प्राइमर लगाएं जो ओपन पोर्स (Open Pores) को छोटा दिखाए. 
  • प्राइमर लगाने पर मेकअप ठीक तरह से सेट हो पाएगा. 
  • एक्ने के लिए ग्रीन कलर करेक्टर (Green Color Corrector) ठीक रहता है. अगर आप चाहें तो इसे चेहरे पर लगा सकती हैं. 
  • कोशिश करें कि एल्कोहल फ्री प्रोडक्ट्स चुनें जिससे स्किन सूखने ना लगे. 
  • अब कुछ देर प्राइमर को सेट होने दें. 
  • अब अपना मेकअप बेस लगाएं. बेस मेकअप (Base Makeup) के लिए लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन चुनें और साफ ब्रश से चेहरे पर लगाएं. हर दाग या धब्बे को ढकने की कोशिश ना करें. 
  • अब बड़े पोर्स या एक्ने के छेदों को ढकने के लिए कंसीलर लगाएं. कंसीलर स्टिक्स इस्तेमाल में आसान होती हैं लेकिन आप लिक्विड कंसीलर लगा रही हैं तो ब्रश से कम-कम लेकर लगाएं. 
  • मेकअप लगाने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल ना करें. यह एक्ने के लिए ठीक नहीं है. 
  • पाउडर ब्रश से लूज पाउडर लगाएं. 
  • अब आप ब्लश, हाइलाइटर और लिपस्टिक वगैरह लगाकर अपना मेकअप (Makeup) पूरा कर सकती हैं. 
  • एक्ने वाली स्किन को सांस लेने दें. मेकअप दिनभर लगाए रखा है तो रात में स्किन को ठीक तरह से क्लेंज करके चेहरा साफ करें. 


  दही खाने के बाद इन 5 चीजों के सेवन से करना चाहिए परहेज, तबीयत हो सकती है खराब

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India
Topics mentioned in this article