Numerology के अनुसार मूलांक 3 और 7 वालों के पास होता है ज्ञान का भंडार, और क्या होती इनकी खासियत, जानिए यहां

Mulank 3 or 7 speciality : मूलांक 3 और 7 वाले व्यक्ति ज्ञान और बुद्धि के मामले में बहुत तेज होते हैं. इसके अलावा क्या कुछ विशेष होता है इन मूलांकों में आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वहीं, मूलांक 7 वाले भी बहुत स्मार्ट होते हैं. ये एकेडमिक बहुत अच्छे होते हैं.

Life Path Number 3 or 7 : न्यूमरोलॉजी, जिसे हिन्दी में अंक ज्योतिष कहा जाता है, जीवन में अंकों के प्रभाव को समझने का खास तरीका है. हर व्यक्ति का एक विशेष मूलांक (Life Path Number) होता है, जो जन्मतिथि के आधार पर तय किया जाता है. ऐसे में आज हम मूलांक 3 और 7 के बारे में बात करेंगे कि इनमें क्या खासियत होती है.  ये व्यक्ति  खासकर ज्ञान और बुद्धि में बहुत तेज होते हैं. इसके अलावा क्या कुछ और विशेष होता है इन मूलांक वाले लोगों में आइए जानते हैं विस्तार से.

आचार्य बालकृष्ण से जानिए अजवायन खराब लिवर ठीक करने में कैसे खाएं

मूलांक 3 वालों की क्या है खासियत

अंक ज्योतिष में हर मूलांक एक खासियत लेकर पैदा होती है. जिन लोगों की जन्म की तारीख 3, 12, 21 या फिर 30 होता है उनका मूलांक 3 होता है. इस अंक का स्वामी गुरु ग्रह है. ऐसे लोग का दिमाग बहुत तेज होता है. यह ज्ञानी होते हैं. इन लोगों को बहुत यश कृति मिलती है. यह शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे जाते हैं. यह हर हाल में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं. 

मूलांक 7 वालों की क्या है खासियत

वहीं, मूलांक 7 वाले भी बहुत स्मार्ट होते हैं. ये एकेडमिक में बहुत अच्छे होते हैं. जिनके जन्म तारीख 7, 16 और 25 होती है इनका मूलांक 7 होता है. ये लोग रिसर्च के काम में बहुत तेज होते हैं. आपको बता दें कि इस मूलांक का स्वामी केतु होता है. ऐसे लोग टेक्निकल चीजों में बहुत तेज होते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sanjay Dutt, Atiq Ahmed और Ajmal Kasab को कैद रखने वाली सख्त Jailer Swathi Sathe हुईं रिटायर
Topics mentioned in this article