डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया बालों की ग्रोथ के लिए प्याज का तेल लगाना चाहिए या रोजमेरी ऑयल, जानिए कौनसा तेल है बेहतर

Onion Oil Vs Rosemary Oil: बालों के झड़ने से परेशान हैं या फिर बालों से जुड़ी दिक्कतें होने लगी हैं तो डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए टिप्स आपके काम आ सकते हैं. यहां जानिए कौनसा तेल बालों के लिए है सबसे सही. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Oil For Hair Growth: हेयर ग्रोथ में असरदार होता है यह तेल. 

Hair Oil: बात जब हेयर केयर की आती है तो कोशिश यही की जाती है कि ऐसे घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जाए जो बालों को बढ़ाने में और लंबा बनाने में मददगार साबित हों. लेकिन, अक्सर ही हम बालों पर जो मन चाहे वो लगा लेते हैं जिससे बालों को फायदे से ज्यादा नुकसान होने लगता है. ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) बालों से जुड़े ऐसे कुछ टिप्स बता रही हैं जो बालों का झड़ना रोकने, बालों को बढ़ाने और बालों के रूखेपन को दूर करने में कमाल का असर दिखाते हैं. इस पोस्ट को डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शिवंती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. शिवंती ने यह भी बताया है कि बालों का झड़ना रोकने और उन्हें बढ़ाने के लिए रोजमेरी ऑयल फायदेमंद है या फिर प्याज का तेल. 

Madhuri Dixit के पति श्रीराम नेने बता रहे हैं दिल की सेहत के लिए कौनसे तेल हैं अच्छे, आप भी डाइट में कर सकते हैं शामिल

बालों के लिए कौनसा तेल है बेहतर  | Which Oil Is Best For Hair

डर्मेटोलॉजिस्ट शिवंती के अनुसार, बालों के पतेलपन को दूर करने के लिए प्याज के तेल (Onion Oil) से बेहतर रोजमेरी ऑयल साबित होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil) को लेकर कई तरह का डाटा उपलब्ध है कि यह तेल हेयर फॉल रोकने और हेयर ग्रोथ बेहतर करने में फायदेमंद होता है अगर इसका इस्तेमाल ठीक तरह से किया जाए. अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा ऑयली हों तो आप रोजमेरी ऑयल की जगह पर रोजमेरी वॉटर या रोजमेरी सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर रोजमेरी ऑयल को किसी कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं. 

Advertisement

बालों पर प्याज के तेल के इस्तेमाल को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि प्याज का तेल ओटोइम्यून हेयरलॉस को रोक सकता है लेकिन बालों की ग्रोथ बढ़ाने और सामान्य हेयर फॉल को रोकने में इसका कोई खासा असर नहीं दिखता है. 

Advertisement
Advertisement
ये टिप्स भी आएंगे काम 

कौनसा तेल बालों के लिए अच्छा है इसके अलावा डर्मेटोलॉजिस्ट ने बालों की कुछ और दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछ टिप्स साझा किए हैं. फ्रिजी बालों के लिए केमिकल वाले ट्रीटमेंट्स से बेहतर शिवंती का कहना है कि नारियल का तेल (Coconut Oil) बालों पर लगाया जा सकता है. नारियल का तेल बालों को उनकी खोई हुई नमी लौटाने में मदद करता है. अच्छे रिजल्ट के लिए बालों को धोने से 2 से 3 घंटे पहले नारियल का तेल लगाएं. हफ्ते में 1-2 बार इस तेल को बालों पर लगाया जा सकता है. अगर बालों की फ्रिजीनेस के लिए कैरेटिन या स्मूदनिंग जैसे ट्रीटमेंट्स कराए जाते रहे तो इससे बाल डैमेज होने लगते हैं और बाल कमजोर होकर टूटना शुरू हो जाते हैं. 

Advertisement

डैंड्रफ दूर करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह है कि किसी तेल के इस्तेमाल के बजाय अच्छे एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें. हफ्ते में 1 से 2 बार एंटी-डैंड्रफ शैंपू को लगाएं और इसे बालों पर 4 से 5 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. डैंड्रफ हटाने के लिए अगर बालों पर तेल लगाए जाएं तो इससे डैंड्रफ की दिक्कत और ज्यादा बढ़ सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
India Canada Tension: भारत पर पहले लगाए आरोप, अब कनाडा सरकार मुकरी, जानें पूरा मामला
Topics mentioned in this article