छत या बाल्कनी कहां लगाना चाहिए AC का कंप्रेसर, जानिए ठंडी हवा खाने के लिए जरूरी AC Tips 

AC Cooling Tips: एसी का कंप्रेसर सही जगह पर और सही तरह से लगा हो तो AC बेहतर तरह से काम करता है. ऐसे में यहां जानिए इस चिलचिलाती गर्मी में एसी एकदम ठंडक दे इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AC Compressor: जानिए AC के कंप्रेसर को लगाने की सही जगह क्या है. 

AC Tips: एयर कंडीशनर यानी AC के बिना गर्मियों की कल्पना करना भी मुश्किल लगने लगता है. इन चिलचिलाती गर्मी के दिनों में लगता है जैसे सूरज आग उगल रहा हो. ऐसे में एसी की हवा शरीर को ठंडक देती है और बाहर की लू से बचाए रखती है. लेकिन, एसी लगवाते समय की गई गलतियां और एसी की मेंटेनेंस सही तरह से ना करने पर एसी ज्यादा ठंडी हवा नहीं देता और जल्दी खराब भी होने लगता है. ऐसा लगने लगे कि एसी चलना और ना चलना बराबर है, उससे पहले ही जान लीजिए एसी का कंप्रेसर (AC Compressor) कहां लगाना चाहिए, कंप्रेसर होता क्या है और किन बेसिक बातों को ध्यान में रखने पर एसी की हवा तेज और एकदम ठंडी आती है. 

गर्मियों में लू ना जकड़ ले इसलिए खाना-पीना शुरू कर दीजिए ये चीजें, छू भी नहीं पाएगी Heatwave

AC का कंप्रेसर कहां लगाना चाहिए | Where Should AC Compressor Be Fixed 

एसी का कंप्रेसर एसी की गर्म हवा को घर से बाहर निकालता है. यह एसी की गर्म गैस को कंप्रेस करता है, इसके टेंप्रेचर को बढ़ाता है और प्रेशर के साथ कंडेंसर कॉइल में डालता है जिससे हीट रिलीज होती है और लिक्विड बन जाता है. यह प्रोसेस रिपीट होता रहता है और एसी लगातार ठंडी हवा देता रहता है. कंप्रेसर आमतौर पर 4 तरह के होते हैं जिसमें रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर, सक्रॉल, रोटरी और सेंट्रीफुगल शामिल हैं. 

कंप्रेसर को लेकर अक्सर सवाल उठता है कि इसे घर की छत (Roof) पर लगवाना चाहिए या बाल्कनी में. ऐसे में सबसे पहले यह देखना चाहिए कि छत या बालकनी (Balcony) के किस हिस्से में कंप्रेस को लगाने पर उसे छांव मिलेगी. कंप्रेसर को सीधे धूप में हर समय नहीं रखना चाहिए. ऐसे में बाल्कनी कंप्रेसर के लिए बेहतर जगह साबित होती है. हालांकि, अगर बाल्कनी में जगह नहीं है और छत पर ही कंप्रेसर लगाना है तो इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कंप्रेसर के ऊपर अलग से शेड बनवाया जाए जिससे सीधी धूप उसपर ना पड़े. 

Advertisement
इस तरह देगा AC ठंडी हवा 
  • AC के फिल्टर्स को वक्त-वक्त पर साफ करते रहना जरूरी है. इससे एसी ज्यादा ठंडी हवा (Cooling) देता है. 
  • कमरे की लाइट और एग्जॉस्ट फैन को बंद रखें. इससे कमरे का तापमान तेजी से कम होता है. 
  • जब एसी चल रहा हो तो घर के खिड़की और दरवाजों को बंद रखें. खासतौर से ध्यान दें कि खिड़की कहीं से खुली ना हो. 
  • बाहर लगे एसी के कंप्रेसर का एयर फ्लो ना रुके या उसके आगे किसी तरह की बाधा ना हो इसका ध्यान रखें. 
  • एसी की हर कुछ हफ्तों में सर्विसिंग कराते रहें. रेग्यूलर सर्विसिंग से एसी बेहतर तरह से काम करता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Pakistan की पोल खोलने वाली Delegation के लिए Congress ने भेजे 4 नाम
Topics mentioned in this article