ankh ke kale ghere kam karne ka gharelu upay : देर तक कंप्यूटर की स्क्रीन या फिर मोबाइल देखने से आंख पर दबाव पड़ता है, जिसके कारण आंखों में जलन, खुजली और आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं. ऐसे में आपकी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है. हालांकि, काले घेरे कम करने का दावा करने वाली कई तरह की क्रीम मार्केट में उपलब्ध हैं. लेकिन आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे नुस्खे बता रहे हैं, जिससे डार्क सर्कल्स बिना 1 रूपये खर्च किए आसानी से कम हो सकते हैं.
साल का पहला सूर्यग्रहण नग्न आंखों से देखनी की न करें गलती, वैज्ञानिकों ने बताई बड़ी वजह
आंखों के नीचे पड़े काले घेरे कैसे करें कम - How to reduce dark circles under the eyes
- कोल्ड कंप्रेस (cold compress) आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल कम करने में मदद कर सकता है. बस एक बर्फ के टुकड़े को एक सूती कपड़े में लपेटें और आंखों के नीचे सिंकाई करें.इससे कालापन और पफीनेस दोनों ही दूर होगी.
- अंडे की सफेदी (egg) आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल को कम करने में रामबाण नुस्खा साबित हो सकती है. बस आप 10 से 15 मिनट इसको लगाकर रखिए. यह आपकी आंख की खोई हुई सुंदरता को दोबारा पाने में मदद कर सकती है.
- विटामिन ई (vitamin e oil) ऑयल भी अंडर आई डार्क सर्कल को कम कर सकता है.बस आपको विटामिन ई को आंखों के नीचे 10-15 मिनट लगाकर रखना है फिर साफ पानी से अच्छे से क्लीन कर लेना है. इससे पफीनेस दूर होगी और कालापन भी हल्का पड़ेगा.
- टमाटर का रस (tamatar) आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल को कम करने में मदद कर सकता है. बस आपको टमाटर को काटकर उसका रस निकालना है फिर आंख के नीचे लगाकर रखना है, कम से 10 मिनट. इसके बाद साफ पानी से साफ करने स्किन को मॉइश्चराइज कर लीजिए.
- अब आते हैं सबसे असरदार नुस्खे गुलाब जल (gulabjal) पर. इसे आंखों के नीचे रात में लगाकर सो जाइए. इससे आपकी आंखें बिल्कुल फ्रेश नजर आएंगी. साथ ही कालापन भी धीरे-धीरे हल्का पड़ने लगेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.