रिश्ते में आने लगे ये 9 बड़े बदलाव तो समझिए रिलेशन है बुरे दौर में !

Relationship tips : किसी भी रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी होना बहुत ज्यादा जरूरी है, लेकिन जब रिश्ते में ये 9 संकेत नजर आने लगे तो समझ जाए कि ये रिश्ता अब और ज्यादा नहीं चल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ब्रेकअप और पैचअप करते रहने से रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलता है.

Relationship Tips: कहते हैं रिश्ता गाड़ी के उस पहिये की तरह होता है, जो किसी एक के होने से नहीं चलता. गाड़ी का दोनों पहिया होना जरूरी होता है. ठीक इसी तरह से अगर रिश्ता (Relationship) भी सिर्फ एक ओर से निभाया जाए तो ये ज्यादा समय तक नहीं चल सकता है. इसके लिए दो लोगों के बीच में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग (Mutual Understanding) होना, प्यार होना और एक दूसरे की रिस्पेक्ट (Respect) होना बहुत ज्यादा जरूरी है. ऐसे में अगर किसी रिश्ते में ये 9 संकेत नजर आने लगें तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए.

क्या आंखों से धुंधला दिखना शुरू हो गया है तो करिए ये 3 योगासन, 1 महीने में साफ आने लगेगा नजर

गिफ्ट का ही इंतजार 

रिश्ते में एक दूसरे को गिफ्ट देना अच्छा होता है, लेकिन जब आपका पार्टनर सिर्फ गिफ्ट के लिए ही आपसे बात करें और आपसे महंगे-महंगे तोहफों की डिमांड करें तो, समझ जाएं कि ये रिश्ता प्यार से ज्यादा पैसों का हो गया है.

बात-बात पर बहस 

अगर पार्टनर के बीच में बातचीत से ज्यादा बहस होती है, तो समझ जाए कि ये रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है.

ब्रेकअप और पैचअप का खेल 

रिश्ते में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं, लेकिन हर बार आपका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाए, और फिर से आप उसको बनाने की उम्मीद करें तो बता दें कि ब्रेकअप और पैचअप करते रहने से रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलता है.

कोशिशें गिनवाना 

रिश्ते को बनाए रखने के लिए हर बार पार्टनर को अपनी कोशिशें गिनवाना या उस पर हावी होना भी रिश्ता टूटने का संकेत होता है.

Advertisement

धोखा देना 

किसी भी रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी और विश्वास होना सबसे ज्यादा जरूरी है, लेकिन अगर आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो ये रिश्ते के अंत का कारण बन सकता है.

सिर्फ मैं ही सही हूं 

कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है, गलती हर किसी से होती है, लेकिन कभी अपनी गलती ना मानना और खुद को परफेक्ट और सही बताना भी रिश्ता कमजोर कर सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए