विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2024

जल्दी गल जाता है केला, तो ऐसे करें स्टोर, लंबे समय तक रहेगा फ्रेश

How to keep bananas fresh : हम आपको यहां एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे आप केले को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं.  

जल्दी गल जाता है केला, तो ऐसे करें स्टोर, लंबे समय तक रहेगा फ्रेश
वहीं, केले को आप प्लास्टिक में रैप करके रखते हैं तो फिर यह फ्रेश रहेंगे.

Banana store tips : इंस्टैंट एनर्जी के लिए केला सबसे अच्छा फ्रूट है. यह सस्ता और हेल्दी दोनों होता है. इसलिए डॉक्टर भी सेब के बाद केला रोज खाने की सलाह देते हैं. लेकिन इस फल के साथ एक परेशानी है कि एक हफ्ते बड़ी मुश्किल से फ्रेश रह पाता है. ऐसे में हम यहां एक ऐसा नुस्खा (how to keep banana fresh) बताने जा रहे हैं, जिससे आप केले को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं.  

बालों पर चावल का पानी लगाने से हेयर ग्रोथ होती है, यहां जानिए इस बात में कितनी है सच्चाई

1- केले को लटकाकर रखने से जल्दी गलते नहीं हैं. आप इसको किसी हवादार जगह पर लटकारकर रखिए. इससे यह लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे. 

2- वहीं, केले को आप प्लास्टिक में रैप करके रखते हैं तो फिर यह फ्रेश रहेंगे. वहीं, आप केले को ढककर रखते हैं तो फिर केले ज्यादा देर तक ताजे रहेंगे.

3- वहीं, केले को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए आपको इनके उपर सिरका लगाकर रखना चाहिए. इससे भी केले खराब नहीं होते हैं. केले को हवादार जगह पर रखने से केले लंबे समय तक ताजे बने रहेंगे.

4- केले फ्रिज में रखने पर भी ताजे बने रहते हैं. लेकिन फ्रिज में रखने से पहले इनको एयरटाइट कवर में पैक करके रखें. 

5- वहीं, केले में एक भी अगर सड़ा हुआ है तो फिर आप उसको हटा दीजिए. नहीं तो बाकी केले भी सड़ सकते हैं. 

6- केले को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप विटामिन C की एक टेबलेट को पानी में घोलकर उसमें केले को रख दें, तो केले जल्दी खराब होने से बच सकते हैं. 

7- केले को फ्रेश रखने के लिए आप वैक्स पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप केलों को लपेटकर इसमें रख दें इससे वो जल्दी खराब होने से बच सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Home Remedies For Skin Care: बदलते मौसम में इन होम रेमेडीज से रखें त्वचा का ख्याल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com