करने जा रहे हैं फ्रिज की ऑनलाइन शॉपिंग तो ध्यान में जरूर रखें ये 7 बातें, Online खरीदारी में नहीं होगी गलती 

Online Shopping Tips: कई बार ऑनलाइन खरीदारी में अच्छे से अच्छे लोग भी धोखा खा जाते हैं. अगर आप ऑनलाइन फ्रिज खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन जरूरी बातों को जान लें. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Buying Refrigerator Online: इस तरह करें फ्रिज की ऑनलाइन खरीदारी. 

Online Shopping: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन है और इसके अपने फायदे और नुकसान भी हैं. त्योहारों के सीजन में खासतौर पर खरीदारी जोरों-शोरों से होती है. ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें तो जितना डिस्काउंट (Discount) दुकान पर जाकर नहीं मिलता उससे कही ज्यादा ऑनलाइन मिल जाता है, साथ ही ऑनलाइन खरीदारी करते समय ज्यादा ऑप्शन भी होते हैं और अलग-अलग ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स देखे जा सकते हैं वो भी अपने घर में बैठे-बैठे. लेकिन, अगर आप फ्रिज (Refrigerator) की ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं तो ऐसी कुछ बेहद जरूरी बातें हैं जो आपको पता होनी चाहिए जिससे आप एक अच्छे और बिना ठगी का शिकार हुए अपनी जरूरतों को पूरा करने वाले फ्रिज (Fridge)  का चुनाव कर सकें. 

Lemon Side Effects: नींबू का जरूरत से ज्यादा सेवन सेहत के लिए नहीं है अच्छा, हो सकती हैं गंभीर दिक्कतें

कैसे करें फ्रिज की ऑनलाइन खरीदारी | How To Buy Fridge Online 

आकार का रखें ध्यान 


कई बार ऑनलाइन खरीदारी में हम अपनी क्षमता से ज्यादा बड़ी चीज ले आते हैं और फ्रिज के साथ भी ऐसा होना संभव है. शॉपिंग के लिए फ्रिज चुनने से पहले अपने सबसे पहले अपने किचन का स्पेस नाप लें. इससे आपको पता होगा कि आपको किस आकार (Size) का फ्रिज चाहिए. 

Advertisement

फ्रिज की कैपेसिटी 


फ्रिज की कैपेसिटी से मतलब है कि आपके फ्रिज में कितना सामान आ सकता है. अगर आपको कम सामान रखने वाला फ्रिज चाहिए तो जाहिर सी बात है कि आप छोटा फ्रिज लेंगे जिसकी कीमत भी कम होगी. लेकिन, गलती से अगर आपने छोटा फ्रिज ले लिया तो इससे दिक्कत हो सकती है. इसीलिए जिस फ्रिज को आप खरीद रहें हैं उसका स्टोरेज स्पेस (Storage Space) और सामान को रखने के लिए किस तरह के और कितने कंपार्टमेंट्स हैं इसपर भी ध्यान दें. 

Advertisement

मॉडल देखना 

कई फ्रिज ऐसे भी होते हैं जो दिखते तो नए ही हैं लेकिन उनका मॉडल पुराना होता है. पुराने मॉडल (Old Model) में नई टैक्नोलोजी नहीं होती और कई बार उनकी कीमत एक हाई क्वालिटी नए मॉडल वाले फ्रिज जितनी ही होती है. इसलिए खासतौर से फ्रिज के मॉडल की जांच करें और देखें यही कंपनी या दूसरे ब्रांड लेटेस्ट मॉडल वाले फ्रिज को कितने में बेच रहे हैं. 

Advertisement

फ्रीजर 


कई फ्रिज आधे से ज्यादा स्पेस फ्रीजर (Freezer) के लिए रख देते हैं. देखकर तो यह अच्छा लगता है लेकिन खासा काम नहीं आता क्योंकि बर्फ सीमित मात्रा में ही चाहिए होती है और इक्का-दुक्का सब्जियों या अन्य चीजों को फ्रीज करने के लिए नॉर्मल आकार का फ्रीजर ही पर्याप्त रहता है. इसलिए अपनी जरूरत के हिसाब से फ्रीजर देखें. 

Advertisement

बोतलों के लिए जगह 


फ्रिज के डिजाइन को देखकर भटकें ना बल्कि देखें कि उसमें बोतलें रखने का कितना स्पेस है. कई बार हम फ्रिज सब्जियां और फल रखने के स्पेस के आधार पर ले लेते हैं और बोतलों का स्पेस देखना भूल जाते हैं, यह गलती ना करें. 

ब्रांड का रखें ध्यान 


आपके साथ फ्रिज को लेकर ऑनलाइन धोखाधड़ी ना हो इसलिए उसके ब्रांड की जांच करना ना भूलें. किसी लोकल ब्रांड का फ्रिज लेकर आपकी मेहनत और समय दोनों ही बर्बाद होगा, साथ ही जेब पर मार पड़ेगी सो अलग. इसके साथ ही शॉपिंग साइट पर फ्रिज के रिव्यू जरूर पढ़ें. 

रिटर्न पॉलिसी 


किसी भी ऑनलाइन खरीदारी में रिटर्न पॉलिसी (Return Policy) और रिप्लेसमेंट के नियम पढ़ना अनिवार्य है. कई बार बहुत सी चीजों पर रिटर्न पॉलिसी ना होकर सिर्फ रिप्लेसमेंट पॉलिसी होती है. ऐसे में यदि आपको फ्रिज पसंद नहीं आया है तब भी कंपनी उसे वापस लेने की बजाय आपको दूसरा फ्रिज दे देती है लेकिन पैसे नहीं लौटाती. आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए नियमों को अच्छे से पढ़ें और तब ही खरीदारी करें. 

Cholesterol की समस्या से हैं परेशान तो करना शुरू कर दीजिए ये 4 योगासन, गंदा कॉलेस्ट्रोल होता है कम 

नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला Mumbai के Thane से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article