इन 6 तरीकों से लगा ली हल्दी तो पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी कभी जरूरत, घर पर ही निखर जाएगा चेहरा

Turmeric Face Packs: त्वचा पर सही तरह से हल्दी लगाई जाए तो त्वचा निखरने में देर नहीं लगती है. यहां जानिए किस तरह हल्दी के फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
How To Apply Turmeric On Face: इस तरह हल्दी लगाएंगे चेहरे पर तो निखर जाएगा चेहरा. 
istock

Skin Care: हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है. इससे त्वचा को एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी एक्ने और एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं. स्किन केयर में अक्सर ही हल्दी को तरह-तरह से शामिल किया जाता है. हल्दी से स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं और यह त्वचा को निखारने में भी असरदार होती है. सही तरह से स्किन केयर में हल्दी (Turmeric) को शामिल किया जाए तो त्वचा की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं. अगर आप भी बेजान त्वचा से परेशान हैं और स्किन पर चमक और निखार पाना चाहते हैं तो यहां जानिए हल्दी के अलग-अलग तरह से फेस पैक्स बनाने के तरीके. इन फेस पैक्स को घर पर ही तैयार करना बेहद आसान है. 

घने बाल पाने हैं तो इस लाल-सफेद सब्जी के रस को आज से ही लगाना कर दीजिए शुरू, लटें मोटी हो जाएंगी

निखरी त्वचा के लिए हल्दी के फेस पैक्स | Turmeric Face Packs For Glowing Skin 

हल्दी और नीम 

एंटी-फंगल गुणों से भरपूर यह फेस पैक त्वचा से दाग-धब्बे और पिंपल्स को हटाने में भी कमाल का असर दिखाता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए नीम के पत्ते पीसकर उसमें चुटकीभर हल्दी मिला लें. पानी डालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. चेहरा निखर जाता है. 

झुर्रियों को कम कर देगा यह एंटी-एजिंग फेस पैक, घरेलू चीजों से 40 की उम्र में त्वचा हो जाएगी 25 जैसी

दही और हल्दी 

ड्राई स्किन के लिए यह फेस पैक बेहद अच्छा साबित होता है. इससे स्किन से टॉक्सिंस भी निकलते हैं और स्किन को चमक मिलती है सो अलग. फेस पैक बनाने के लिए एक कप में दही लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें. अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. 

हल्दी और बेसन 

चेहरे पर इस उबटन को लगाने पर त्वचा खिल उठती है. आपको करना बस इतना है कि एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन (Besan), आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच ही नींबू का रस लेकर मिला लेना है. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर धोकर साफ करें. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. 

Advertisement
हल्दी और दूध 

एक चम्मच दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और एक चम्मच ही शहद डाल लें. इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छे से मलें और फिर 10 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए इस मिश्रण को लगाया जा सकता है. चेहरा निखर जाता है और खूबसूरत नजर आता है. इस मिश्रण से चेहरे को नमी भी मिलती है. 

हल्दी और ओटमील 

जरूरत से ज्यादा ड्राई स्किन (Dry Skin) के लिए हल्दी और ओटमील के इस फेस पैक को लगाएं. 2 चम्मच ओटमील लेकर पीस लें. इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें. चेहरे पर इस फेस पैक को लगाकर रखने के 20 मिनट बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक या दो बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं. 

Advertisement
हल्दी और पुदीना 

पुदीना को यूं तो खानपान में खूब इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसके फायदे त्वचा पर भी देखे जा सकते हैं. ऑयली स्किन (Oily Skin) पर खासतौर से इस फेस पैक का असर नजर आता है. मुट्ठीभर पुदीने के पत्ते लेकर पीस लें. इन पत्तों में चुटकीभर हल्दी पाउडर डालें और पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद धोकर छुड़ा लें. चेहरे पर चमक आ जाती है. 

Featured Video Of The Day
Bareilly की तरह Gujarat में 190 घरों पर बुलडोजर | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article