सर्दियों में स्किन हो गई है खुरदरी और कांटेदार तो इन 6 चीजों को लगा सकते हैं आप, त्वचा हो जाएगी मुलायम 

Dry Skin Home Remedies: सर्दियों में चेहरा शुष्क और बेजान हो गया है तो यहां बताए घरेलू नुस्खे आएंगे बेहद काम. कटी-फटी नहीं रहेगी स्किन. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dry Skin In Winters: रूखी-सूखी त्वचा पर इस तरह आएगा निखार. 

Winter Skin Care: मौसम में बदलाव होता है तो स्किन भी बदलना शुरू हो जाती है. सर्दियों के मौसम में खासतौर से शुष्क हवाएं चेहरे को बेजान और रूखा बना देती हैं. रूखी-सूखी त्वचा देखने पर सफेद और कटी-फटी नजर आती है तो वहीं हाथ लगाने पर त्वचा खुरदरी महसूस होती है. ऐसे में यहां दिए कुछ नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. ये नुस्खे ड्राई स्किन (Dry Skin) को कोमल, मुलायम और ग्लोइंग बनाने में कारगर हैं. इन नुस्खों को आजमाना आसान तो है ही, साथ ही किफायती भी है. 

त्वचा को ग्लोइंग बना देती हैं रसोई की ये चीजें, रात में लगाएंगी तो अगली सुबह चेहरा दिखेगा खूबसूरत 

रूखी-सूखी त्वचा पर क्या लगाएं | What To Apply On Dry Skin 

दूध 

ड्राई स्किन को मुलायम बनाने के लिए चेहरे पर दूध लगाया जा सकता है. दूध के इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन कम होता है और स्किन मुलायम होने लगती है. इसके असर को बढ़ाने के लिए दूध (Milk) में शहद मिलाया जा सकता है. 

कमल के फूल से बनने वाले ये 4 फेस पैक्स त्वचा को देते हैं पूरा निखार, लगाकर देख लीजिए आप भी

Advertisement
नारियल का तेल 

फैटी एसिड से भरपूर नारियल का तेल त्वचा के लिए कमाल का साबित होता है. नारियल के तेल को चेहरे पर सुबह ना लगाना हो तो रात के समय लगाकर सो जाएं. इससे आपको दिनभर चेहरा चिपचिपा भी नहीं लगेगा. 

Advertisement
शहद 

शहद के इस्तेमाल से स्किन का रूखापन दूर हो सकता है. हथेली पर शहद लें और इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट रखें. अब चेहरा धोकर साफ कर लें. चेहरे पर रूखेपन से नजर आने वाली दरारें भर जाएंगी और चेहरा ग्लो करने लगेगा. 

Advertisement
एलोवेरा 

एलोवेरा जैल स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देता है. इसे चेहरे पर लगाने से स्किन का खुरदरापन और रूखापन (Dryness) कम होने लगता है. चेहरे पर आप ताजा एलोवेरा का गूदा भी लगा सकते हैं या फिर सुबह-शाम एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement
ऑलिव ऑयल 

ड्राई स्किन पर ऑलिव ऑयल भी लगाया जा सकता है. यह तेल स्किन की दरारों को कम करता है और स्किन को चिकनाहट देता है जिससे त्वचा शुष्क नहीं रहती है. 

बादाम का तेल 

विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल (Almond Oil) स्किन को कई फायदे देता है. इस तेल से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करने पर ड्राई स्किन की दिक्कत कम तो होती ही है, साथ ही त्वचा पर निखार भी आता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

बैनर पेंटर को कैसे मिली अमिताभ बच्चन की आवाज से पहचान | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
PM Surya Ghar Yojana: Amethi में कैसे सफल हुई PM सूर्य घर योजना और Adani Foundation की पहल
Topics mentioned in this article