डार्क सर्कल्स का रामबाण इलाज हैं ये 6 चीजें, एक हफ्ता लगाने पर ही हल्के हो जाएंगे गहरे धब्बे

Dark Circles: अगर आपकी आंखों के नीचे भी गहरे धब्बे नजर आने लगे हैं तो यहां जानिए किस तरह डार्क सर्कल्स को हल्का करने की कोशिश की जा सकती है. घर की ही चीजें काम आती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dark Circles Home Remedies: इस तरह हल्के होने लगेंगे डार्क सर्कल्स. 

Skin Care: आंखों के आस-पास की त्वचा बेहद पतली होती है इसीलिए सही तरह से ख्याल ना रखे जाने पर काली पड़ने लगती है. आंखों के नीचे और अक्सर चारों तरफ नजर आने वाले कालेपन को डार्क सर्कल्स (Dark Circles) कहा जाता है. ये डार्क सर्कल्स देखने में बुरे लगते हैं और चेहरे की बाकी त्वचा से अलग नजर आते हैं. कई बार तो लोग आकर टोक भी देते हैं कि भला यह नींद की कमी है या फिर किसी बीमारी की वजह से आंखें ऐसी दिख रही हैं. इसीलिए लोग आपसे आ-आकर सवाल करने लगें उससे पहले ही इन डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए घर की ही कुछ चीजें आजमाकर देख सकते हैं. ये चीजें डार्क सर्कल्स को कम करने में अच्छा असर दिखाती हैं. हफ्तेभर भी इनमें से एक नुस्खा आजमाया जाए तो डार्क सर्कल्स हल्के हो जाते हैं. 

मेहंदी लगाने के 15 दिन बाद ही सफेद दिखने लगते हैं बाल, तो इन 2 चीजों को मिलाकर तैयार करें डाई का घोल

डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies 

आलू का रस 

ब्लीचिंग गुण से भरपूर आलू का रस (Tomato Juice) डार्क सर्कल्स को हल्का करने में असरदार होता है. कच्चा आलू लेकर घिसें और निचोड़कर कटोरी में रस निकाल लें. इस रस को आंखों के नीचे रूई से लगाएं और 15 मिनट बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement
नारियल का तेल 

ड्राइनेस के कारण होने वाले डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आंखों के नीचे नारियल का तेल लगाएं. इसे रातभर भी आंखों के नीचे लगाकर रख सकते हैं या फिर दिन में आधे से एक घंटे लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement
बादाम का तेल 

विटामिन ई के गुणों से भरपूर बादाम का तेल डार्क सर्कल्स हल्के करने में असरदार होता है. इस तेल को भी रातभर लगाकर रखा जा सकता है या फिर दिन में डार्क सर्कल्स पर एक घंटा लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. कुछ दिनों में ही असर दिखने लगेगा. 

Advertisement

टमाटर का रस 

टमाटर का रस स्किन से टैनिंग और दाग-धब्बे कम करने का काम करता है. एक कटोरी में टमाटर का रस (Tomato Juice) निकालें. इसे उंगलियों से डार्क सर्कल्स पर लगाकर 15 से 20 मिनट रखें. अब पानी से अच्छी तरह धोकर साफ कर लें. टमाटर के रस से स्किन को हाइड्रेशन भी मिलता है. 

Advertisement
खीरे का रस 

हाई वॉटर कंटेंट वाले खीरे के रस से स्किन को नमी मिलती है. इससे त्वचा पर दिखने वाले गहरे धब्बे कम होने लगते हैं. खीरे को घिसकर और निचोड़कर रस निकाला जा सकता है. इस रस को रूई से लगाएं. आप चाहे तो खीरे के टुकड़े भी आंखों के ऊपर रखे जा सकते हैं. 

हल्दी 

दूध में हल्दी (Turmeric) मिलाएं और लेप तैयार करें. हल्दी वाले इस लेप से डेड स्किन सेल्स हटती हैं और डार्क सर्कल्स कम होते हैं. इस लेप को 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां
Topics mentioned in this article