इस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने खोज निकाले साइंस ऑफ हैप्पीनेस के 6 मंत्र

Study on happiness : ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने खुशी के पैमाने जांचने के लिए साइंस ऑफ हैप्पीनेस नाम से कोर्स का संचालन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आप रोज एक्सरसाइज करें और दोस्तों के साथ घूमें फिरें. यह खुश रहने का सबसे आसान तरीका है. 

Science of happiness : फिजिकल की तरह मेंटल हेल्थ का भी ख्याल रखना उतना ही जरूरी है. लेकिन लोग इसपर कम ध्यान देते हैं. जिसके कारण तनाव और अवसाद जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने खुशी के पैमाने जांचने के लिए साइंस ऑफ हैप्पीनेस (Science of Happiness) नाम से कोर्स का संचालन किया. इस कोर्स के माध्यम से वैज्ञानिकों को 6 ऐसे तरीके मिलें, जिससे खुश रहा जा सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. 

खुश रहने के वैज्ञानिक तरीके - Scientific ways to be happy

पहला मंत्र

आपको ध्यान करना है. किसी शांत जगह पर बैठ जाइए और अपने मन को एकाग्र करने के लिए ओम का जाप करिए. इससे दिमाग शांत और आराम महसूस करेगा. 

दूसरा मंत्र

वहीं, अनजान लोगों से बातचीत करना भी आपको खुशी दे सकता है. आप खुश रहने के लिए अपने दायरे को बढ़ाएं. इससे न सिर्फ खुशी मिलेगी बल्कि ज्ञान में भी इजाफा होगा.

पूरे 1 महीने लगातार पीजिए इस सब्जी का जूस, लटकती तोंद चली जाएगी अंदर, मोम की तरह पिघलेगी चर्बी

तीसरा मंत्र

तीसरा मंत्र है आप पर्याप्त नींद लीजिए. नींद एक अहम हिस्सा होती है आपको खुशी देने का. 7 से 8 घंटे जरूर सोएं. 

चौथा मंत्र

आप डायरी लीखिए. आपने पूरे दिन क्या किया, किससे क्या सीखा, ये सारी बातें आप अपनी डायरी में नोट करिए. इससे भी आपको बहुत अच्छा और सकारात्मक महसूस होगा.

पांचवां मंत्र

इसमें आप लोगों के प्रति करुणा और दया का भाव रखिए, इससे जीवन में खुशहाली आएगी. यह इंसान होने की खूबसूरती है.

Advertisement
छठवां मंत्र

इसके अलावा आप रोज एक्सरसाइज करें और दोस्तों के साथ घूमें-फिरें. यह खुश रहने का सबसे आसान तरीका होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना
Topics mentioned in this article