चेहरे पर केले ही नहीं बल्कि उसके छिलके भी लगा सकते हैं आप, जान लीजिए इस्तेमाल के ये 5 तरीके 

Banana Peel For Face: त्वचा की देखरेख के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीकों से केले के छिलके इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यहां जानिए चेहरे पर किन-किन तरीकों से लगाएं इन्हें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Banana Peel Face Pack: त्वचा की चमक बढ़ा सकते हैं केले के छिलके. 

Skin Care: चेहरे पर कई अलग-अलग फल और सब्जियों से फेस पैक बनाकर लगाए जाते हैं. इन्हीं में केला भी शामिल है. केले से चेहरे को अलग-अलग फायदे मिलते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं केले के छिलके भी त्वचा के लिए कुछ कम फायदेमंद नहीं हैं. केले के छिलकों का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो ये छिलके स्किन की इरिटेशन दूर करते हैं, त्वचा को निखारते हैं, डार्क सर्कल्स हटाते हैं, दाग-धब्बे कम करते हैं और स्किन की कसावट को बढ़ाते हैं. केले के छिलके (Banana Peel) एंटी-ऑक्सीडेंटिस समेत कई पोषक तत्वों के भी अच्छे स्त्रोत हैं. यहां जानिए किन-किन तरीकों से त्वचा के लिए केले के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

बालों पर मुल्तानी मिट्टी को सादा नहीं बल्कि इन 3 चीजों के साथ मिलाकर लगाएं, बढ़ जाएगी बालों की सुंदरता 

चेहरे पर केले के छिलके लगाने के तरीके | Ways To Apply Banana Peel On Face 

केले के छिलकों में विटामिन ए, बी, सी और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है और ये त्वचा को फायदा देने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. 

Advertisement

सफेद बालों को 2 महीनों तक काला रखेगी घर पर बनी यह हेयर डाई, बनाना है आसान और असर दिखता है तुरंत

Advertisement
चेहरे पर मलें केले का छिलका 

केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को चेहरे पर मला जा सकता है. इसे चेहरे पर मलकर 10 मिनट रखने के बाद चेहरा धो लिया जाता है. इस छिलके को त्वचा पर रगड़कर रखने से यह त्वचा को एंटी-एजिंग गुण देता है और डेड स्किन सेल्स का भी सफाया कर देता है.

Advertisement
केले के छिलके और शहद 

चेहरे पर केले के छिलकों को शहद (Honey) के साथ मिलाकर लगाने पर स्किन निखरने लगती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए केले के छिलकों को बारीक टुकड़ों में काट लें. इसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच हल्दी मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement
केले के छिलके और नारियल का तेल 

रूखी-सूखी त्वचा पर इस तरह लगाएं केले के छिलके. केले के छिलके को पीसकर उसमें एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच शहद मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर धोकर साफ कर लें. त्वचा को नमी मिलती है. 

केले के छिलके और दही 

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको केले के छिलके और केले के टुकड़े दोनों की जरूरत होगी. एक कटोरी में केले के छिलकों को बारीक काटकर डालें. इसमें एक चम्मच दही, एक चम्मच शहद और 2 टुकड़े केले के डालें. अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर इस फेस पैक (Face Pack) को 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर चेहरा साफ कर लें. 

केले का छिलका और विटामिन ई 

विटामिन ई कैप्सूल को केले के छिलकों के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इस मिश्रण में केले का टुकड़ा और एवोकाडो भी डाला जा सकता है. त्वचा की अशुद्धियां हटती हैं और त्वचा मुलायम बनती है. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Kailash Gehlot Resigns: Virendra Sachdeva ने कहा- लुटेरों की गैंग में कोई काम नहीं करना चाहता
Topics mentioned in this article