सिर्फ ABC ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों को ये 5 चीजें सिखाना भी है बेहद जरूरी, माता-पिता को रखना होगा ध्यान 

Parenting Hacks: ऐसे कुछ काम हैं जो छोटे बच्चे को सिखाना बेहद जरूरी होता है. यहां जानिए कौनसे हैं ये काम जिन्हें टोडलर्स को सिखाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Things Parents Should Teach Toddlers: छोटी उम्र से ही बच्चों को सिखाएं ये बातें.  

Parenting Tips: माता-पिता की यही कोशिश रहती है कि छोटी उम्र से ही बच्चों को नई-नई चीजें सिखाया जाना शुरू कर दिया जाए. लेकिन, शुरूआत अक्सर ही पढ़ाई-लिखाई यानी ABC और कखग से ही की जाती है जबकि ऐसे बहुत से काम हैं जो बच्चों को कम उम्र से ही सिखाए जा सकते हैं. बच्चों को अगर छोटी-मोटी चीजों को शुरूआती दौर से ही सिखाया जाना शुरू कर दिया जाए तो उनके वृद्धि और विकास में भी मदद मिलती है. यहां जानिए वो कौनसे काम हैं जो बच्चों (Toddlers) को कम उम्र से ही सिखाए जा सकते हैं. 

होंठों के कालेपन को दूर कर देगी हल्दी, इस एक तरीके से Dark Lips पर लगाना कर दीजिए शुरू

छोटे बच्चों को जरूर सिखाने चाहिए ये काम 

शरीर के अंग और उनके नाम 

बच्चों को कम उम्र से ही शरीर के अंगों (Body Parts) के नामों के बारे में बताया जाना जरूरी है. बच्चों को अगर कोई तकलीफ भी होगी तो वह सही तरह से अपनी तकलीफ के बारे में बता पाएंगे. इसके अलावा, बच्चों को सही और गलत टच के बारे में समझाएं. 

समझाएं भावनाओं के बारे में 

दुख, खुशी और गुस्से जैसे इमोशंस यानी भावनाओं के बारे में बच्चों को जरूर सिखाएं. जब उन्हें जिस तरह का इमोशन फील हो उसके बारे में बच्चे सही तरह से एक्सप्रेस कर पाएं. 

सुरक्षा के बारे में सिखाएं 

बच्चों को यह सिखाना जरूरी है कि खुद को सुरक्षित कैसे रहा जाता है. बच्चों को बताएं कि नुकीली चीजों से चोट लगती है इसीलिए नुकीली चीजों से बचकर रहें, गली में बाहर ना निकलने और पब्लिक प्लेसेस पर किन लोगों से दूर रहना है यह भी बताएं. 

कहना सिखाएं थैंक्यू और सॉरी 

बच्चों को यह सिखाया जाना जरूरी है कि जब कोई मदद करे तो उसे थैंक्यू और जब कोई गलती हो तो उनसे सॉरी कहा जाना जरूरी है. इस तरह बच्चे उदारता (Kindness) का भाव भी सीखते हैं. 

अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के बारे में बताना 

बच्चों को यह सिखाएं कि किस तरह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के बारे में बात करना जरूरी है. बच्चों को बताएं कि जब प्यास लगे या भूख लगे तो क्या कहना चाहिए और जब पेट भर जाए तो कैसे बताना चाहिए. साथ ही वॉशरूम जाने के लिए कैसे बताएं वो भी सिखाएं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Canada News: कनाडा में भारतीय मूल के एक और कारोबारी की हत्या | Breaking News
Topics mentioned in this article