गर्मियों में इन 5 गलतियों के कारण डैमेज होते हैं बाल, ये टिप्स करेंगे आपकी Hair Care में मदद 

Summer Hair Care: मौसम में बदलाव के साथ ही हेयर केयर की आदतें बदलनी भी जरूरी होती हैं. बालों से जुड़ी कुछ गलतियां गर्मियों में बालों को खराब कर देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Hair Care Tips: इस तरह रखें गर्मी के दिनों में बालों का ख्याल. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गर्मी के मौसम में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है.
  • हेयर केयर में की गई गलतियां बालों को डैमेज कर देती हैं.
  • पसीने से बाल ऑयली या ग्रीसी हो जाते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Hair Care: जिस तरह मौसम बदलने के साथ ही हम अपने कपड़े, मेकअप और स्किनकेयर में बदलाव करते हैं ठीक उसी तरह हेयर केयर रूटीन (Hair care routine) और हेयर स्टाइलिंग रूटीन में भी बदलाव की जरूरत होती है. गर्मी का मौसम बालों के लिए भी उतना ही मुश्किल भरा होता है जितना कि स्किन के लिए. धूल, मिट्टी, धूप और पसीने की चपेट में बालों की सूरत और सीरत दोनों खराब हो जाती है, इसलिए उन्हें सही देखभाल की जरूरत होती है. 


बालों से जुड़ी गलतियां | Hair Care Mistakes 

बालों को धूप में खुला रखना 

धूप की यूवी किरणें बालों को डैमेज करती हैं. जब भी धूप में निकलें अपने बालों को स्कार्फ या हैट से जरूर ढकें, साथ ही खुले रखने की बजाय धूम में बालों को बांध कर रखें जिससे गर्म हवा उन्हें कम से कम नुकसान पहुंचाए. 

कसकर बाल बांधना 

बालों को बहुत कसकर बांधने से जड़ों पर सीधा असर पड़ता है. जड़ें खिंचने से कमजोर होती हैं और इससे बाल जरूरत से ज्यादा टूटते हैं. बालों को हमेशा ढीला बांधना चाहिए जिससे वे सांस ले सकें. 

हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल 

गर्मी के मौसम में बाल पहले ही धूप की मार झेल रहे होते हैं, ऐसे में अलग से हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके आप बालों को कही ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं.

जरूरत से ज्यादा शैंपू करना

पसीने से बालों का ग्रीसी होना लाजिमी है लेकिन जरूरत से ज्यादा बालों को धोने से वह ड्राई (Dry Hair) हो सकते हैं. सिर्फ पानी से बालों को धोया जा सकता है लेकिन रोजाना शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

तौलिए में बालों को लपेटना 

नहाने के बाद बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे एक-देढ़ घंटे तक बालों में तौलिया बांधे घूमते रहते हैं. ऐसा करने पर बाल कमजोर हो जाते हैं. 

Advertisement

इन बातों का रखें ध्यान 

- बालों को प्राकृतिक रूप से सुखाएं ड्रायर से नहीं.
- हफ्ते में 3 बार से ज्यादा शैंपू ना करें.
- धूप में सिर ढककर ही बाहर जाएं.
- कंडीशनर का इस्तेमाल करें जिससे बाल उलझे नहीं.
- गीले बालों में कंघी करने से बाल टूटते हैं. बालों को सुखाने के बाद ही झाड़ें.
- बाल पहले से ही ग्रीसी हैं तो सीरम का इस्तेमाल करने से बचें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणबीर और आलिया की शादी: दूल्हे के घर नजर आए अयान मुखर्जी  

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Parliament Debate: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, संग्राम बाकी है! Kachehri
Topics mentioned in this article