स्किन को चमकदार बनाने के लिए लगाए जा सकते हैं ये 5 फेस पैक्स, दही और कॉफी भी आते हैं काम

Face Packs For Glowing Skin: घर पर ही ऐसे फेस पैक्स बनाए जा सकते हैं जो स्किन को निखारने और बेदाग बनाने में कमाल का असर दिखाते हैं. इन फेस पैक्स को बनाना भी बेहद आसान है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glowing Skin Face Mask: इन फेस पैक्स से त्वचा पर दिखेगा निखार. 

Skin Care: त्वचा का सही तरह से ख्याल रखने के लिए उन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो ब्राइटनिंग गुणों से भरपूर होती हैं और स्किन की अशुद्धियों को दूर करने में असर दिखाती हैं. बेजान और रूखी-सूखी त्वचा में जान भरने के लिए ऐसे कुछ फेस पैक्स (Face Packs) हैं जो हफ्ते में एकबार लगाए जा सकते हैं. इन फेस पैक्स को चेहरे पर लगाने से स्किन पर बेदाग निखार तो आता ही है, साथ ही स्किन चमकने लगती है सो अलग. इन फेस पैक्स को रसोई की ही चीजों से आसानी से तैयार किया जा सकता है और चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखा जा सकता है. ये फेस पैक्स त्वचा की सतह पर जमी गंदगी को छुड़ाते हैं और त्वचा को मुलायम बनाने में भी कारगर हैं. 

बालों को बढ़ाने और मोटा-घना बनाने में असरदार होता है यह तेल, करी पत्ते डालकर पकाएं और लगा लें सिर पर 

त्वचा चमकदार बनाने के लिए फेस पैक्स | Skin Brightening Face Packs 

दही और हल्दी 

गोल्डन ग्लो के लिए इस फेस पैक को बनाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें. फेस पैक बनाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर साफ कर लें. इस फेस पैक से स्किन की इंफ्लेमेशन कम होती है, दाग-धब्बे (Dark Spots) हल्के होते हैं और एजिंग साइंस कम होने में भी मदद मिलती है. इस फेस पैक से चेहरे को एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिल जाते हैं. 

Advertisement
केले का फेस मास्क 

दूध और केले को मिलाकर इस फेस पैक को तैयार किया जाता है. ग्लोइंग स्किन के लिए विटामिन से भरपूर यह फेस पैक बेहद फायदेमंद साबित होता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक केले का टुकड़ा लेकर उसमें जरूरत के अनुसार दूध मिला लें और पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखें और फिर धोकर साफ कर लें. चेहरा चमक जाता है. 

Advertisement
कॉफी का फेस मास्क 

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है. कॉफी को चेहरे पर लगाने से चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटने लगती हैं. इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर (Coffee Powder) में एक चम्मच ही शहद मिला लें. चेहरे को हल्का गीला करने के बाद इस फेस पैक को लगाएं. 10-15 मिनट बाद पानी लगाते हुए हल्के हाथ से इस फेस पैक को हटा लें. स्किन चमकदार और मुलायम बन जाती है. 

Advertisement
पपीते का फेस पैक 

पपीता पोषक तत्वों का पावरहाउस होता है. इस फल को चेहरे पर लगाने से ना सिर्फ स्किन को फायदेमंद नेचुरल एंजाइम्स मिलते हैं बल्कि डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं जिससे चेहरा निखरता है सो अलग. फेस पैक तैयार करने के लिए पके हुए पपीते के टुकड़े लेकर पीस लें. इसमें एक चम्मच चंदन का पाउडर, थोड़ा एलोवेरा जैल और जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा निखरने लगती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article