Relationship: प्यार में पड़ने पर सबकुछ नया-नया लगता है. ऐसा लगता है जैसे हवा में प्यार घुलने लगा है और सांसों में भी सिर्फ प्यार है. लेकिन, जब कपल्स एकसाथ काफी समय बिताने लगते हैं और एकदूसरे को काफी हद तक जान जाते हैं तो हवा बस हवा बनकर रह जाती है. एक वक्त ऐसा भी आता है जब कपल्स ऐसा फील करने लगते हैं जैसे प्यार कम होने लगा है और कुछ है जो खो गया है. ऐसे में इस खोए हुए स्पार्क (Spark) को वापस लाने या फिर आपका रिश्ता (Relationship) कभी स्पार्क खोए ही ना इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखा जा सकता है. इन टिप्स से रिश्ते में मिठास, प्यार और स्पार्क बना रहता है.
नमक में इस एक चीज को मिलाकर लगा लिया दांतों पर, तो सड़न और दर्द दोनों से मिल जाएगा छुटकारा
इस तरह रिश्ते में बना रहेगा स्पार्क
जाते रहें डेट परकपल्स एक समय के बाद सोचते हैं कि डेट पर जाना सिर्फ समय की बर्बादी होता है जबकि ऐसा नहीं है. डेट पर जाते रहने पर रिश्ते में एक्साइटमेंट बनी रहती है. आप दोनों को साथ में चाहे कितना ही समय हुआ हो, एक दूसरे के लिए समय रखना और कुछ ना कुछ खास करते रहना कभी नहीं छोड़ना चाहिए.
रिश्ते की शुरूआत में सभी लव लैंग्वेज के बारे में बात करते हैं. चाहे समय कितना ही बीत जाए अपनी लव लैंग्वेज (Love Language) को ना बदलें. जब आप प्यार जताना बंद करते हैं तो रिश्ते में नीरसता आना शुरू हो जाती है जिससे चीजें बिगड़ती ही हैं. ऐसे में प्यार जताते रहें.
कपल्स के बीच एक समय ऐसा आता है जब उन्हें लगता है कि एकसाथ समय बिताने के बजाय वे कुछ और काम कर सकते हैं या फिर नए लोगों से जाकर मिल सकते हैं. लेकिन, एकसाथ समय बिताना ऐसी चीज है जो आप दोनों को एकदूसरे के करीब रखती है.
रिलेशनशनिप के शुरूआती दिनों में आप 2 घंटे की दूरी तय करके एकदूसरे से मिलने जाते थे और अब 10 मिनट की दूरी तय करना भी आपको बोझ लगने लगा है तो जायजतौर पर रिश्ते का स्पार्क खोया हुआ दिखेगा. इसीलिए एफर्ट (Effort) डालना बंद ना करें. चाहे छोटी चीजें हों या बड़ी, जब आप एकदूसरे के करीब रहने के लिए एफर्ट्स करते रहते हैं तो प्यार भी बना रहता है.
जब आप दोनों दिल खोलकर एकदूसरे से बात करते हैं तो कई ऐसी बातें होती हैं जब आप एकसाथ हंस पड़ते हैं या अठखेलियां करते हैं. रिश्ते में स्पार्क बनाए रखने के लिए एकसाथ खुश रहना जरूरी होता है, एकसाथ हंसना और मुस्कुराना जरूरी होता है.