Travel: कुछ लोग डर से दूर भागते हैं, मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें डर में ही मजा आता है. उन्हें रहस्यमयी जगहों पर जाना, वहां की कहानियां सुनना और इसमें कितना सच है और कितना नहीं यह जानना अच्छा लगता है. डर भी लगता है लेकिन मजा भी आता है रात की खामोशी, हवा की सरसराहट और कभी-कभी किसी के होने का एहसास को महसूस करने में. भारत में भूतिया कहे जाने वाले स्थानों पर घूमने का क्रेज बढ़ रहा है. लोग भारत की सबसे डरावनी जगहों पर जाने के लिए भी तैयार हैं. यहां पढ़ें भारत की सबसे डरावनी जगहों (Most Haunted Places) के नाम, जहां आपको डर का एहसास भी होगा और उत्सुक्ता भी बनी रहेगी.
Photos के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 ऐतिहासिक जगहें, फोन के कैमरे से भी आती हैं कमाल की तस्वीरें
भारत की 5 रहस्यमयी जगहें । 5 Mysterious Places In India
भानगढ़ का किलायह जगह जिला अलवर राजस्थान में पड़ता है. इस किले के ऊपर कई भूतिया कहानियां प्रचलित हैं जिनमें एक तांत्रिक के श्राप की कहानी प्रमुख है. यहां के लोगों का कहना है कि राजकुमारी रत्नावती को एक तांत्रिक ने अपने प्यार में फंसाने की कोशिश की थी. लेकिन जब राजकुमारी ने उसे ठुकरा दिया, तो तांत्रिक ने किले पर श्राप दे दिया जिसके कारण यह भूतिया हो गया. यहां के लोगों ने रातों में अजीब-सी आवाजें और चूड़ियों की खनक महसूस की है. सूर्यास्त के बाद यहां जाना मना है. तमाम डरावनी कहानियों के बाद भी भानगढ़ का किला (Bhangarh Fort) एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.
यह जगह उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में पड़ता है. जीपी ब्लॉक को भारत का सबसे डरावना स्थान माना जाता है. कई भूतिया कहानियां हैं इसके पीछे. आसपास के लोगों का कहना है कि लाल साड़ी में एक औरत दिखती है जो कभी बिल्डिंग के ऊपर तो कभी बिल्डिंग से बाहर आते हुए दिखाई देती है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने चार लड़कों को घर के अंदर टेबल पर धीमी मोमबत्ती की रोशनी में बीयर पीते देखा है. यहां अक्सर रातों में सरसराहट की आवाजें, वस्तुओं का हिलना और अन्य एक्टिविटी होते देखी और महसूस की गई है. यह ब्लॉक पूरी तरह से एक खंडहर बन चुका है और 1950 से खाली पड़ा है.
रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है. यह एक प्रसिद्ध फिल्म मेकिंग लोकेशन और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स भी कहा जाता है जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित किया गया है. इसे 1996 में स्थापित किया गया है. फिल्म सिटी का मैदान मूल रूप से निजामों का था, यहां युद्ध हुआ था और इसलिए लोगों का मानना है कि मरे हूए सैनिकों की आत्माएं आज भी फिल्म सिटी में भटकती हैं. फिल्म वालों का कहना है कि लाइटें अचानक बंद हो जाती हैं, लाइटमैन अचानक गिर जाते हैं और कई अभिनेत्रियों ने बोला उन्होंने ड्रेसींग रूम में कुछ अजीब महसूस किया है.
संजयवन को दिल्ली का एक हॉरर इलाका माना जाता है. रात में सफेद साड़ी में एक महिला दिखाई देती है. कई लोगों ने तो दावा भी किया है कि उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को रास्ते पर सफेद कपड़ों में देखा है. आसपास के बच्चों ने भी कई बार डरावनी हंसी सुनी है. कुछ लोगों का कहना है कि यहां सूफी संतों की कब्रें हैं जो इस जगह को और डरावनी घोषित करती हैं.
यह एक ऐतिहासिक किला है जो पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है. शनिवारवाड़ा किला की कुछ रहस्यमयी कहानियां हैं जिनमें से सबसे प्रसिद्ध कहानी 1773 में पेशवा नारायण राव की हत्या से जुड़ी है. ऐसा कहा जाता है कि नारायण राव की हत्या उनके चाचा रघुनाथ राव ने की थी. यहां के लोगों का कहना है कि हत्या के बाद नारायण राव की आत्मा किले में भटकती है और रात में उनकी चीखें सुनाई देती हैं. यहां के लोगों का यह भी कहना है कि अमावस्या की रात किले में दर्द भरी गूंज सुनाई देती है जो सहायता के लिए पुकार लगाती है.