Korean Beauty Tips: अच्छे स्किन केयर में कोरियन स्किन केयर का जिक्र आता ही है. कोरियन ड्रामा जितना फेमस है उतनी ही सुर्खियां कोरियाई लोगों का स्किन केयर भी बटोरता है और यही कारण है कि कोरिया को स्किन केयर का हब भी कहा जाता है. कोरियन स्किन केयर (Beauty Skin Care) में आमतौर पर कोरिया में पाए जाने वाले इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल होता है जो आजकल भारत में भी उपलब्ध हैं. लेकिन, आपको कोरियन लोगों जैसी स्किन पाने के लिए कुछ खर्चा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे भी कोरियन ब्यूटी हैक्स हैं जिन्हें आप आसानी से आजमा सकती हैं.
निखरी त्वचा के लिए कोरियन ब्यूटी हैक्स | Korean Beauty Hacks
भाप लेनास्किन पर भाप लेना ऐसा कोरियन ब्यूटी हैक है जिसे आसानी से कोई भी आजमा सकता है. इसके लिए करना बस इतना है कि स्टीमर ना हो तो किसी बर्तन में गर्म पानी लेना है और इससे उठ रही भाप के पास चेहरा लाना है और भाप लेनी है. सिर पर तौलिया रखकर भी बैठा जा सकता है जिससे भाप सीधा चेहरे पर आए. भाप लेने से स्किन के बंद रोम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा साफ होती है.
फेशियल एक्सरसाइज का मतलब होता है चेहरे की एक्सरसाइज. फेशियल एक्सरसाइज (Facial Exercise) अलग-अलग तरह से की जा सकती हैं. इन एक्सरसाइज के लिए गुआशा, फेस रोलर्स और स्टोंस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इससे चेहरे की कसावट बढ़ती है और चीकबोंस और जोलाइन डिफाइन होते हैं.
कोरियन स्किन केयर में 10 सैकंड रूल का मतलब है कि चेहरा धो लेने के बाद उसे तौलिया से पौंछने के बजाय हवा से ही सूखने दिया जाता है और चेहरा धोने के 10 सैकंड के बाद ही मॉइश्चराइजर या टोनर लगा लेते हैं. इससे स्किन पर प्रोडक्ट्स बेहतर तरह से असर दिखा पाते हैं.
स्किन को डबल क्लेंज करने का मतलब है कि एक फेस वॉश (Face Wash) के बाद एकबार फिर फेस क्लेंजर से चेहरे को साफ करना. इससे चेहरे की जो अशुद्धियां एकबार में साफ नहीं हुई थीं वो दूसरी बार में हो जाएंगी.
स्किन को टैप करना
चेहरे को टैप करना और प्रोडक्ट्स को थपथपी देकर लगाना भी कोरियन स्किन केयर का हिस्सा है. इसमें टोनर या फिर सीरम को चेहरे पर मलने के बजाए कॉटन पैड या उंगलियों से डैब-डैब करके यानी थपथपी देकर लगाया जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट