जापानी लोगों की ऐसी होती है लाइफस्टाइल, इसलिए रहते हैं लंबे समय तक जवां, आप भी करिए उनकी रूटीन फॉलो

आज हम आपको यहां पर जापानी स्किन केयर सीक्रेट के बारे में बता रहे हैं जिससे आपकी भी स्किन पर भी लंबे समय तक जवां निखार बना रहेगा. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
B

Japanese skin care tips : स्किन केयर में हम समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं. वहीं मौसम के हिसाब से भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी बदलाव किए जाते रहते हैं, ताकि स्किन का निखार कायम रहे. यूं तो हम अपनी त्वचा की देखभाल में ट्रेंड का भी खास ख्याल रखते हैं, जैसे इन दिनों कोरियन और जैपनीज स्किन केयर ट्रेंड में है. जहां कोरियन अपनी स्किन पर चावल को अलग-अलग तरीके से अप्लाई कर रहें, तो वहीं जापानी लोग अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में एसी चीजों को एड कर रहे हैं, जिससे वो लंबे समय तक जवां रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर जापानी स्किन केयर सीक्रेट के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी भी स्किन लंबे समय तक जवां-जवां रह सकती है.

एक्सपर्ट के बताए नए अंदाज से करिए फेसवॉश, चेहरे की चमक हो जाएगी दोगुनी, स्किन होगी टाइट और चेहरा जाएगा निखर

जापानी स्किन केयर सीक्रेट

पहला सीक्रेट - जापानी लोग एक साथ बहुत सी चीजें नहीं खाते हैं...वो थोड़ा थोड़ा चबाकर-चबाकर खाते हैं. साथ ही डाइट में फर्मेंटेड फूड्स, सी वीड्स, मौसमी फल, सब्जियां, ओमेगा-3 से भरपूर मछलियां और लो कैलोरी शामिल होती है. उनकी डाइट में चीनी और सेचुरेटेड फैट्स की मात्रा भी कम होती है.

Advertisement

दूसरा सीक्रेट -  वहीं, जापानी लोग चलते बहुत हैं.  वे एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए साइकिल का यूज करते हैं. यहां पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक पैदल चलते हैं. वे फिजकली बहुत एक्टिव रहते हैं. यही वजह है कि उनकी स्किन बहुत चमकदार होती है और एक्ने फ्री भी. इनका वर्क कल्चर भी अलग होता है. साथ ही इनका किसी को ग्रीट करने का तरीका अलग होता है जिसमें झुककर वो सामने वाले को हैलो हाय करते हैं, जिसके कारण उनकी मसल्स बहुत फ्लैक्सिबल होती हैं. 

Advertisement

तीसरा सीक्रेट -  इसके अलावा यह ग्रीन टी भी खूब पीते हैं. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फ्री रेडिकल डैमेज से बचाता है.इससे सेल्स डैमेज नहीं होता है...

Advertisement

चौथा सीक्रेट -  तनाव कम होने से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा कम होता है. साथ ही, तनाव की वजह से एजिंग भी तेज होती है. इकिगाई भी इनकी एक ऐसी तकनीक है जिसमें वो खुश रहने के अलग-अलग तरीके खोजते हैं, जो भी एक बड़ी वजह होती  है इनके लंबे समय तक जवां और खुश रहने का. 

Advertisement

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान

Featured Video Of The Day
Hezbollah Pager Attack: लेबनान में धमाके वाले पेजर किस कंपनी के हैं?
Topics mentioned in this article