क्या आपके होंठ गर्मियों में पड़ गए हैं डार्क, तो अपनाइए ये 5 घरेलू नुस्खा, लिप्स हो सकते हैं गुलाबी और मुलायम

Home remedies : हम यहां पर कुछ ऐसी होम रेमेडीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके रुखे और डार्क होंठ गुलाबी हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेस्ट को अपने होठों पर लगभग तीन मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें, फिर अपने होठों को ठंडे पानी से धो लें. यह होम रेमेडी रोज करें.

How to keep light Darken lips : बहुत ज्यादा धूम्रपान (smoking) करने या फिर कैफीन (caffeine) के सेवन से होंठों की रंगत काली पड़ सकती है. इसके अलावा हेल्थ इश्यूज भी वजह हो सकते हैं होंठ के कालेपन की. ऐसे में हम यहां पर कुछ ऐसी होम रेमेडीज (home remedies) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके डार्क और ड्राई होंठ गुलाबी (how to get pink lips) हो सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं 5 नुस्खे जो डार्क होंठों को गुलाब की पंखुड़ियों जैसे गुलाबी और मुलायम रख सकते हैं. 

इन चीजों के साथ कभी नहीं खानी चाहिए लौकी, सेहत हो सकती है खराब

होंठों के कालेपन का कारण

होंठों का काला पड़ना हाइपरपिग्मेंटेशन हो सकता है. यह आमतौर पर मेलेनिन की अधिकता के कारण भी होता है. इसके अलावा यह कारण भी होता है:

  • सूर्य के अत्यधिक संपर्क में रहना
  • हाइड्रेशन की कमी
  • सिगरेट पीना
  • टूथपेस्ट, लिपस्टिक आदि से एलर्जी 
  • बहुत अधिक कैफीन का सेवन
  • लिप सकिंग

निम्नलिखित कारणों से भी होंठ काले हो सकते हैं:

  • कीमोथेरपी
  • एनीमिया
  • विटामिन की कमी
  • अत्यधिक फ्लोराइड का उपयोग

काले होठों को कैसे करें गुलाबी

नींबू और चीनी

सोने से पहले नींबू का एक टुकड़ा काट लें और उसे चीनी में डुबा लें. चीनी मिले नींबू से अपने होठों को रगड़ें. अगली सुबह अपने होठों को गुनगुने पानी से धो लें.

नींबू शहद
  • 1 1/2 चम्मच ताजा नीबू का रस
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन
  • सोने से पहले इस मिश्रण को हल्के हाथों से होठों पर लगाएं. फिर अगली सुबह अपने होंठ धो लें.
एलोवेरा जैल

हर दिन एक बार अपने होठों पर ताजा एलोवेरा जेल की एक पतली परत लगाएं. एक बार जब यह सूख जाए तो इसे गर्म पानी से धो लें.

अनार
  • 1 बड़ा चम्मच अनार के बीज
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच ताजा डेयरी क्रीम
  • पेस्ट को अपने होठों पर लगभग तीन मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें, फिर अपने होठों को ठंडे पानी से धो लें. यह होम रेमेडी रोज करें.
हल्दी और दूध

पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त हल्दी पाउडर और दूध चाहिए. गीली उंगलियों से पेस्ट को अपने होठों पर रगड़िए. ठंडे पानी से धोने से पहले इसे लगभग पांच मिनट तक ऐसे ही छोड़ दीजिए. अपने होठों को सूखने के बाद अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें
Topics mentioned in this article