गर्मियों में बाल बढ़ाना नहीं होगा मुश्किल, बस अपनाने होंगे ये 5 कमाल के घरेलू उपाय, होने लगेगी Hair Growth 

Hair Growth Tips: तपती धूप गर्मियों में बालों को नुकसान पहुंचाती है जिससे बालों का झड़ना बढ़ सकता है. ऐसे में कुछ टिप्स बाल बढ़ाने में आपके बेहद काम आ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Hair Growth Home Remedies: गर्मियों के मौसम में बाल बढ़ाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे. 

Hair Care: गर्मियों का मौसम स्किन ही नहीं बल्कि बालों की भी शामत लेकर आता है. इस मौसम में धूप के प्रभाव से बालों की नमी लगभग खत्म हो जाती है और बाल डैमेज होकर टूटना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में बालों का झड़ना (Hair Fall) रोकने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं. गर्मी के मौसम में बालों का सही तरह से ध्यान रखना इसलिए भी जरूरी होता है कि कहीं बालों का टेक्सचर ना बिगड़ जाए. ऐसे में यहां बताए जा रहे कुछ आम घरेलू उपाय बालों का झड़ना रोकेंगे, बालों को बढ़ने (Hair Growth) में मदद करेंगे और बालों की खूबसूरती भी बरकरार रखेंगे. जानिए कौनसे हैं ये उपाय. 

सफेद बालों को करना है काला तो घर पर बनाएं ये नेचुरल डाई, तुरंत होगी तैयार और असर भी दिखेगा तेजी से 

गर्मियों में बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय | Hair Growth Home Remedies In Summer 

ग्रीन टी से सिर धोना 

बालों को एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी से धोना बेहद असरदार साबित होता है. इससे हेयर ग्रोथ तो होती ही है, साथ ही बाल पहले से ज्यादा सीधे और सुलझे हुए नजर आते हैं. इस्तेमाल के लिए 2 से 3 ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में डालकर बना लें. जब पानी का रंग बदल जाए तो इस पानी को ठंडा कर लें. इस ग्रीन टी वॉटर का इस्तेमाल आप सिर धोने में कर सकते हैं.

Advertisement
मेथी के दानों का पेस्ट 

मेथी के दाने बालों का झड़ना रोकने और हेयर ग्रोथ बढ़ाने में कमाल का असर दिखाते हैं. गर्मियों में हफ्ते में एक बार इन दानों का पेस्ट बनाकर लगाना बालों पर बेहतरीन असर दिखा सकता है. एक कटोरी में जरूरत के अनुसार मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) पानी में भिगोकर रातभर रखें. अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस हेयर ग्रोथ पेस्ट को बालों पर 30 से 40 मिनट बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

अंडे का हेयर मास्क 

बालों को भरपूर पोषण देकर मजबूत करने और हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए अंडे का हेयर मास्क (Egg Hair Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 अंडे लें और उसमें 2 चम्मच ही सेब का सिरका, एक चम्मच ऑलिव ऑयल और आधा चम्मच शहद मिला लें. इस हेयर मास्क को 20 से 25 मिनट बालों पर लगाए रखने के बाद धो लें. महीने में 2 बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement
प्याज का रस 

प्याज का रस बालों के लिए सबसे अच्छे घरेलू नुस्खों में से एक है. इससे बालों का झड़ना रुकता है, बालों का टेक्सचर ठीक होता है और बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है. एक कटोरी में प्याज का रस लें और इसे बालों पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 बार इसे लगाया जा सकता है. 

Advertisement
दही का हेयर मास्क

बालों के लिए दही का भी कुछ कम असर नहीं दिखता है. 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर लगाएं. आधा घंटा इस हेयर मास्क को लगाए रखने के बाद धो लें. आसानी से बन जाने वाला यह हेयर मास्क (Hair Mask) बालों पर कमाल का असर दिखाता है. 

कोहनी पर दिखता है मैल और नहीं हट रहा कालापन, तो इन 4 तरीकों को देख लीजिए आजमाकर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सलमान खान पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या दिल्ली के नेता जनता की आवाज़ सुन रहे हैं? | Muqabla
Topics mentioned in this article