बिस्तर में हो गए हैं खटमल तो तुरंत आजमाकर देख लें ये 5 नुस्खे, घर की चीजों से इन कीड़ों की हो जाएगी छुट्टी 

खटमल बिस्तर और गद्दों में पनपते हैं और उनमें अपना घर बना लेते हैं. अगर आप भी खटमल से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह आसान से घरेलू उपायों से इन्हें भगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस तरह खटमल से मिलेगा छुटकारा. 

Home Remedies: परजीवी कीड़े खटमल छोटे-छोटे लाल या भूरे रंग के चपटे कीड़े होते हैं जो ज्यादातर बिस्तर और गद्दों पर पनपते हैं. ये कीड़े एक बार बिस्तर पर कहीं से आ जाते हैं तो जाने का नाम नहीं लेते. अगर आप किसी होटल से घर लौटकर आते हैं, किसी दोस्त के घर से आए हैं या फिर नए कपड़े या कोई फर्नीचर लिया है तो उससे भी घर में खटमल (Bed Bugs) आ सकते हैं. ये खटमल काटने वाले होते हैं, इनसे खुजली हो जाती है, इंफेक्शन हो सकता है और खटमल के कारण रातों की नींद भी उड़ जाती है. अगर आप भी इन खटमलों (Khatmal) से परेशान हैं तो यहां दिए कुछ घरेलू नुस्खे खटमल का खात्मा करने में आपकी मदद कर सकते हैं. 

बार-बार आने लगी है हिचकी और पानी पीकर भी नहीं आ रहा आराम, तो ये 4 नुस्खे आएंगे आपके काम 

खटमल के घरेलू उपाय | Home Remedies For Bed Bugs 

नीम के पत्ते 

गद्दे पर नीम के पत्ते (Neem Leaves) बिछाने पर खटमल से निजात मिल सकती है. नीम के पत्ते एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं. नीम के पत्तों को पानी में उबालकर इस पानी को बिस्तर पर छिड़का जा सकता है. इससे भी गद्दे से खटमल भाग जाते हैं. 

Advertisement
बेकिंग सोडा 

खटमल सीलन के कारण भी पनपती है और पलती है. ऐसे में सीलन हटाने और खटमल के शरीर से मॉइश्चर सोखने में भी बेकिंग सोडा (Baking Soda) के फायदे देखने को मिल सकते हैं. बेकिंग सोडा को गद्दों पर छिड़कें और साथ ही पलंग के किनारों पर भी डालें. 

Advertisement
पुदीने के पत्ते 

नीम के पत्तों की ही तरह पुदीने के पत्तों (Mint Leaves) का इस्तेमाल करके खटमल भगाए जा सकते हैं. खटमल से निजात पाने के लिए पुदीने के पत्तों को तोड़कर बिस्तर पर फैलाकर रख दें. इन पत्तों को अलमारी के अंदर भी खटमल हटाने के लिए रखा जा सकता है. 

Advertisement
लौंग

लौंग के तेल की कुछ बूंदे बिस्तर पर छिड़की जा सकती हैं. इसे गद्दे और तकियों पर भी छिड़क सकते हैं. लौंग से खटमल भाग जाते हैं और दोबारा नहीं आते. 

Advertisement
गर्म पानी से धोना 

बिस्तर और तकियों को गर्म पानी (Hot Water) से धोकर भी खटमल भगाए जा सकते हैं. गर्म पानी से धोने पर खटमल मर जाते हैं. जिन चीजों को गर्म पानी से धोया ना जा सके उनपर गर्म पानी छिड़का जा सकता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center
Topics mentioned in this article