अब खाते खाते घटाइए अपना वजन, ये 5 स्वादिष्ट स्नैक्स दिलाएंगे आपको बढ़ते वजन से छुटकारा, एकदम फ्लैट हो जाएगी टमी

Snacks For Weight Loss Recipes: क्या बिना डाइट किए अपने वजन को घटाया जा सकता है, तो इसका जवाब है हां. ये पांच इंडियन स्नैक्स वेट लॉस में करेंगे आपकी मदद.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
 Healthy Tasty Snacks For Weight Loss in hindi: कम करने के लिए खाएं ये स्नैक्स.

Snacks For Weight Loss: वजन को घटाने (weight loss) के लिए डाइट और जिम जाते तो आपने बहुत लोगों को देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि  स्वादिष्ट स्नैक्स खाते हुए भी आप अपनी को टमी को फ्लैट कर सकते हैं. अगर आपने भी अपने वजन को घटाने के लिए खाना पीना छोड़ दिया है तो ठहर जाइए. यहां आपको कुछ ऐसे स्वादिष्ट स्नैक्स के बारे में बताया जाएगा जो आपके लिए बहुत स्वस्थ है और इनका (healthy snacks for weight loss) लुफ्त उठाते हुए आप अपने वजन को कुछ दिनों के अंदर ही कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन स्नैक्स (snacks for flat tummy hindi) के बारे में जो करेंगे आपका वेट लॉस.

 वजन कम करने के लिए स्नैक्स में क्या खाएं? 5 Healthy Tasty Snacks For Weight Loss

अंकुरित मूंग चाट| Sprouted Chana Chaat

आप अगर वेट लॉस करना चाहते हैं तो अंकुरित मूंग में, कटे हुए प्याज,  मिर्ची और नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर चाट बना लें. स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आपके वजन को घटाने में भी मदद करेगा.

मसाला ओट्स | Masala Oats

भारतीय लोगों के लिए मसाला ओट्स एक सबसे स्वादिष्ट और हेल्दी स्नेक्स में से एक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे नियमित रूप से खाने से आपका वजन घटने लगेगा. इससे ये पता चलता है कि जो टेस्टी है वह हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement
वेजिटेबल उपमा | Vegetable Upma

अपने शाम के नाश्ते में आप वेजिटेबल उपमा को शामिल कर सकते हैं. सेहत के लिए इसके कई फायदे हैं. ये खाने में काफी लाइट होता है और आपके शरीर को हल्का रखेगा.

Advertisement
पोहा | Poha

पोहा तो आप सभी अक्सर खाते होंगे, लेकिन क्या आपने जाना है कि पोहा आपके वजन को घटा सकता है. पोहा के साथ कुछ सब्जियां और नींबू की कुछ बूंदें डालकर एक अच्छा खाने का ऑप्शन बना सकते हैं.

Advertisement
भुना चना | Roasted Masala Chickpeas

चने को भूनने से स्वादिष्ट और कुरकुरा नाश्ता तैयार किया जा सकता है. चने में फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है. यके आपके वेट लॉस में मदद करेगा.

Advertisement

                                                                                              (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: इसमें शामिल सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से उपयुक्त चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श लें। एनडीटीवी इस जानकारी के लिए योग्यता का दावा नहीं करता है।

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India
Topics mentioned in this article