बालों को घना और मोटा बनाने के लिए लगाए जा सकते हैं ये 5 तेल, पतले Hair में भी आ जाएगा वॉल्यूम 

Hair Oil: ऐसे कई तेल हैं जिनका इस्तेमाल बालों को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. इन तेल का असर बेहतरीन दिखता है और इन्हें हेयर केयर रूटीन में आसानी से शामिल भी किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Oil For Thick Hair: बालों को घना बनाते हैं ये तेल.

Hair Care: तेल प्राकृतिक औषधि की तरह बालों पर असर दिखाते हैं. ऐसे बहुत से तेल हैं जो बालों को जरूरी पोषण देकर बढ़ने में मदद करते हैं. यहां जिन तेलों का इस्तेमाल किया जा रहा है उन्हें लगाने पर हेयर ग्रोथ में अच्छा असर नजर आता है, बालों से डैंड्रफ की दिक्कत दूर हो सकती है, बाल मजबूत बनते हैं और पतले बालों में वॉल्यूम (Hair Volume) नजर आने लगता है. हेयर ऑयल (Hair Oil) बालों को चमक देने में भी मददगार होते हैं. खासकर जिनके ड्राई बाल हैं या जो बालों के लगातार झड़ते रहने से परेशान हैं वे अपनी सहूलियत के हिसाब से इन तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानिए ये कौनसे तेल हैं जिनका इस्तेमाल बालों पर फायदेमंद साबित होता है. 

चेहरे को निखार देंगे संतरे के ये 4 फेस पैक्स, आज ही लगाकर देख लीजिए कमाल का असर 

बालों को घना बनाने के लिए तेल | Hair Oil For Thick Hair 

प्याज का तेल 

हेयर ग्रोथ में प्याज के तेल (Onion Oil) का कमाल का असर दिखता है. इस तेल को लगाने पर समय से पहले सफेद हो रहे बालों की दिक्कत से भी छुटकारा मिल जाता है. प्याज का तेल घर पर भी बनाया जा सकता है. इसके लिए प्याज के रस को नारियल को तेल में डालकर पका लें. सिर धोने से पहले इस तेल से मालिश करें.

नारियल का तेल 

बालों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों को दूर करने में नारियल के तेल का असर देखने को मिलता है. फैटी एसिड्स की अत्यधिक मात्रा होने के चलते रूखे-सूखे बालों पर नारियल के तेल (Coconut Oil) का बेहतरीन असर दिखता है. यह तेल बालों को घना बनाने में असरदार है. हेयर ग्रोथ के लिए नारियल के तेल में करी पत्ते मिलाकर भी लगाए जा सकते हैं. 

Advertisement
आंवले का तेल 

आंवले के फल से बनने वाला आंवले का तेल आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है. इसे डैमेज्ड बालों को ठीक करने के लिए लगाया जाता है. बालों को प्रोटेक्ट करने से लेकर पोषण देने तक में आंवले के तेल (Amla Oil) का असर देखने को मिलता है. आंवले के तेल से स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन भी बूस्ट होता है. 

Advertisement
रोजमेरी ऑयल 

घने और मोटे बाल पाने में रोजमेरी तेल का असर यकीनन नजर आता है. कई स्टडीज भी इस बात का दावा करती हैं हेयर ग्रोथ के लिए रोजमेरी तेल (Rosemary Oil) मददगार है. इस तेल को ऑलिव ऑयल या नारियल के तेल में मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है. यह एक एसेंशियल ऑयल है इसीलिए इसे कैरियर ऑयल के साथ लगाना जरूरी होता है. 

Advertisement
ऑलिव ऑयल 

बालों के लिए ऑलिव ऑयल के भी कुछ कम फायदे नहीं होते. इस तेल से बालों को विटामिन ई, ऑलेक एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो बालों को बढ़ने और मजबूत बनाने में मददगार होते हैं. इस तेल को हल्के गीले बालों पर लगाने पर अच्छा असर दिखता है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
MCD पर AAP का कब्जा बरकरार, Delhi के नए Mayor Mahesh Khichi से खास बातचीत
Topics mentioned in this article