पैसों की दुश्मन होती हैं व्यक्ति की ये 5 आदतें, सैलरी हो चाहे कितनी भी जेब हमेशा रहेगी खाली ही  

Bad Habits and Losing Money: अच्छे से अच्छा कमाऊ व्यक्ति भी रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसी कुछ गलतियां करता रहता है जिनसे उसका पैसा कब हवा हो जाता है पता नहीं चलता. अगर आपकी भी यही आदतें हैं तो बेहतर है समय रहते इन्हें छोड़ दीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Financial Mistakes: इन आदतों की वजह से जेब में नहीं टिकते पैसे. 

Financial Mistakes: कई बार व्यक्ति कुछ खास ना कमाते हुए भी अपने लिए अच्छा घर या गाड़ी खरीदने में कामयाब हो जाता है. वह सेविंग्स (Savings) करता है जिसका फल उसे किसी बड़ी चीज के रूप में मिल जाता है. वहीं, ज्यादा कमाते हुए महीने के आखिर तक आते-आते भी बहुत से लोगों की जेब खाली हो जाती है. ऐसा भी नहीं है कि इन लोगों को हमेशा से खर्च के लिए इतने पैसे मिलते ही हों, लेकिन जैसे-जैसे सैलरी (Salary) बढ़ी इन लोगों ने अपने खर्चे भी बढ़ा लिए. इसी तरह की बहुत सी आदतें हैं जिनके कारण लोगों का पैसा उनके पास नहीं टिकता और महीने के आखिर तक घरवालों से पैसे मांगने की नौबत आ जाती है. अगर आपकी भी यही बुरी आदतें (Bad Habits) हैं तो इन्हें वक्त रहते बदल लीजिए. 


पैसों से जुड़ी बुरी आदतें | Bad Financial Habits 

पैसा हाथों का मैल है 


ऐसे बहुत से लोग हैं जो यह सोचते हैं कि पैसा हाथों का मैल है और जिस वक्त जितना मिल रहा है लुटाते जाओ. यह सोच अच्छेखासे कमाऊ लोगों की भी होती है. जहां 40 रुपए के छोले-चावल से पेट भर सकता है वहां यह 400 रुपए के पिज्जा में पैसे खर्च करते हैं. इस तरह के व्यक्ति अक्सर पैसों की तंगी (Financial Problems) तक खुदको ले आते हैं. 

कमाई से ज्यादा लुटाना 


एक मुहावरा है कि जितनी चादर हो उतने ही पैर फैलाने चाहिए. यह मुहावरा उन लोगों के लिए ही है जो कमाने से ज्यादा लुटाते हैं. अगर आपकी तनख्वाह 20 हजार है और आपका खर्च 25 हजार तो जाहिर सी बात है आपको पैसे बचाने में मुश्किल होगी ही. आपको जरूरत है कि आप अपने खर्चों पर लगाम लगाना शुरू करें. 

Advertisement

शौकिया शॉपिंग 


जो लोग अपनी जरूरत से ज्यादा शौक के लिए शॉपिंग (Shopping) करते हैं उन्हें भी अक्सर पैसों की किल्लत आती है. आपको कोशिश करनी चाहिए कि सोच-समझकर सिर्फ वही चीजें लें जो सचमुच आपके काम की हों. शौक के तौर पर कोई और काम ढूंढ लेना आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा. 

Advertisement

शॉ ऑफ 


अगर आपको 900 रुपए में अच्छी क्वालिटी की बढ़िया जींस मिल रही है लेकिन फिर भी आप 4900 रुपए की जींस मॉल से खरीदकर ला रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप शॉ ऑफ कर रहे हैं. महंगी जींस खाली जेब के साथ घूमने की नौबत आप खुदके लिए ही लाते हैं. 

Advertisement

रोजाना पार्टी 


एक समय होता है कॉलेज का जब व्यक्ति दोस्तों के साथ बाहर निकलता है तो सस्ती दुकानों पर बैठकर स्वाद लेकर खाता है. बहुत बार दोस्त आपस में जोड़कर पैसे इकट्ठे करके कुछ ऑर्डर करते और खाते हैं. लेकिन, कमाना शुरू कर देने के बाद जब आप अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ शाम को निकलते हैं तो जगह भी महंगी होती है और जो खाना या ड्रिंक्स ऑर्डर किए जा रहे हैं वो भी. इससे सिर्फ और सिर्फ आपकी जेब पर मार ही पड़ती है. साथ ही, हर बार ही 500-700 रुपए का फटका लग जाता है. अपनी इस आदत को कंट्रोल में लाने की कोशिश कीजिए और रोजाना बाहर निकलना कम कीजिए जिससे आपके कुछ पैसे बच सकें. 

Advertisement

जरीन खान मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नज़र, नए स्टाइल में लगी बेहद खूबसूरत

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India
Topics mentioned in this article