कमर पर पुरानी जींस हो गई है टाइट तो इस तरह हिप फैट को करें कम, ये 5 Fat Burning टिप्स आएंगे काम 

How To Lose Hip Fat: इन एक्सरसाइज और टिप्स से कमर का फैट कम करने में मिलेगी मदद. हर कपड़े के टाइट होने की झंझट से भी मिलेगा छुटकारा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Exercise For Slim Waist: इस तरह पा सकते हैं पतली कमर.  
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस तरह होगी कमर पतली.
ये फैट लॉस टिप्स आएंगे काम.
पिघलने लगेगी कमर की चर्बी.

Weight Loss: शरीर में ज्यादातर पेट और कमर के पास फैट जमा होता है जिससे व्यक्ति मोटा नजर आने लगता है. इस फैट के कारण कई बार कुछ महीनों पुराने कपड़े भी टाइट हो जाता हैं और सबसे ज्यादा हताशा तो तब महसूस होती है जब जींस कमर पर चढ़ने का ही नाम नहीं लेती. ऐसे में कुछ फैट बर्निंग टिप्स (Fat Burning Tips) और एक्सरसाइज हैं जो आपके बेहद काम आएंगे और आपकी मोटापे (Fat) की दिक्कत को भी दूर कर देंगे. चलिए बिना देरी किए जान लेते हैं इन एक्सरसाइज (Exercise) के बारे में. 

गंदे और मैल जमे दिखते हैं पैर तो घर पर ही कर लीजिए पैडिक्योर, इन 5 तरीकों से साफ होगी Foot Tanning 


हिप फैट कम करने के टिप्स | Tips To Reduce Hip Fat 

कोर एक्सरसाइज 


कोर एक्सरसाइज (Core Exercise)  में पेट पर खासा जोर पड़ता है और कमर और बेली फैट (Belly Fat) कम होने में मदद मिलती है. लेटकर पैरों को सामने की तरफ आगे पीछे करें. 20 बार इसे दोहराएं और 3 सेट करें. इससे कमर की चर्बी पिघलने लगती है. 

Advertisement

स्कवैट्स 

कमर, जांघों और पैरों को टोन करने के लिए स्कवैट्स करें. यह लोअर बॉडी की एक असरदार एक्सरसाइज है जिसे करना भी आसान है. कम से कम इसके 10 रेप्स और 5 सेट रोजाना करें. 

Advertisement

बैलेंसे एक्सरसाइज 

हिप्स की चर्बी कम करने में बैलेंस एक्सरसाइज भी अच्छी साबित होती है. इसके लिए सीधे खड़े होकर हाथों को ऊपर की तरफ उठाएं और एक पैर को दूसरे पैरों की जांघ के पास रखकर खड़े रहने की कोशिश करें. जितनी देर बैलेंस बना सकते हैं बनाए रखें. 

Advertisement

प्रोटीन का सेवन 

एक्सरसाइज के साथ-साथ अपनी डाइट (Diet)  पर भी ध्यान दें. प्रोटीन से भरपूर फूड फैट कम करने में कारगर होते हैं क्योंकि इससे ज्यादा देर तक पेट भरा रहता है और आपके बार-बार भूख नहीं लगती जिससे फूड इंटेक कम होने में मदद मिलती है. अंडे, मेवे, चिकन और दालें प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत हैं. 

Advertisement

मील के बीच में स्नैक्स 

कई बार हमें लगता है कि मील स्किप कर देने से वजन घटेगा जबकि ऐसा नहीं होता. अपने हर मील को सही समय पर खाएं और मील्स के बीच में स्नैक्स भी लें. खाने की मात्रा कम रखें लेकिन खाना स्किप ना करें. 

सुबह खाली पेट पिया जा सकता है आंवले का पानी, जानिए सेहत को इस Amla Water से मिलने वाले फायदे 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ओरहान अवात्रामणि के साथ नाइट आउट के बाद स्पॉट हुईं जान्हवी कपूर

Featured Video Of The Day
Bhopal Rape Case में एक और खुलासा, लड़कियों को रैगिंग के नाम पर नशा! | City Centre
Topics mentioned in this article