बरसात में रूखे-सूखे हो गए हैं बाल तो इन 5 हेयर पैक्स को लगा सकती हैं आप, बालों को मिलेगा भरपूर पोषण 

Hair Packs: ऐसे कई हेयर पैक्स हैं जो बालों पर कमाल का असर दिखाते हैं. इन हेयर पैक्स को घर की ही चीजों से बनाकर बालों पर लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Hair Packs For Monsoon: बालों के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं कुछ हेयर पैक्स. 

Hair Care: मॉनसून का मौसम त्वचा और बालों को खासतौर से प्रभावित करता है. इस मौसम में हेयर केयर पर ध्यान ना दिया जाए तो बालों की खूबसूरती पर असर पड़ता है और बाल बेजान होने लगते हैं. ऐसे में बालों को पोषण की आवश्यक्ता होती है. यहां कुछ ऐसे ही हेयर पैक्स (Hair Packs) बनाने के तरीके दिए जा रहे हैं जो बालों के रूखेपन को दूर करके बालों को चमक और जरूरी नमी देते हैं. यहां जानिए किस तरह तैयार किए जा सकते हैं बेजान बालों की दिक्कत दूर करने वाले कमाल के हेयर पैक्स. 

चेहरे पर इन 4 तरीकों से लगा लिया कच्चा दूध तो महंगी क्रीम भी हो जाएगी फेल, निखर उठेगी बेजान त्वचा 

मॉनसून के लिए हेयर पैक्स | Hair Packs For Monsoon 

जितने जरूरी बालों के लिए शैंपू और कंडीशनर होते हैं उतनी ही जरूरत बालों को हेयर पैक्स की भी होती है. हेयर पैक्स के इस्तेमाल से बालों को प्रोटीन और विटामिन जैसे कई पोषक तत्व और खनिज मिलते हैं जो बालों को हाइड्रेट करते हैं और रूखेपन को दूर करने में मदद करते हैं. आमतौर पर हेयर पैक्स बालों की जरूरत के हिसाब से ही बनाकर या खरीदकर लगाए जाते हैं. हेयर पैक्स आपको 20 मिनट से एक घंटे तक बालों पर लगाने की जरूरत होती है. 

Advertisement
दही का हेयर पैक 

इस हेयर पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में दही और एक बड़ा चम्मच शहद डालकर मिक्स करें. इस हेयर मास्क (Hair Mask) को लगाने से पहले बालों को हल्का गीला कर लें. आपको इसे तकरीबन आधा घंटा बालों पर लगाए रखना है और फिर बाल धोने हैं. आप इस हेयर पैक को 45 मिनट तक भी बालों पर लगा सकती हैं. 

Advertisement
अंडे का हेयर पैक 

बालों के लिए अंडे का हेयर पैक (Egg Hair Pack) बेहतरीन साबित होता है. इस हेयर पैक को बनाने के लिए एक अंडा लें और इसमें आधे नींबू का रस मिला लें. अच्छे से मिलाने के बाद इस मिश्रण को बालों पर 40 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हेयर वॉश के लिए किसी हल्के शैंपू को चुनें. 

Advertisement
मेथी का हेयर पैक 

पीले मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रखें. इन दानों को अगली सुबह पीसकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगा लें. इस हेयर पैक को बालों पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. इस हेयर पैक से ड्राई हेयर (Dry Hair) की दिक्कत ही दूर नहीं होगी बल्कि डैंड्रफ भी हट जाएगा. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

केले का हेयर पैक 

केले बालों के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं. इनसे हेयर पैक बनाने के लिए एक केला लेकर कटोरी में मसल लें. इसमें एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद डालें. अच्छे से मिक्स करें और इस तैयार हेयर पैक को बालों पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

एलोवेरा हेयर पैक 

बालों को एलोवेरा जैल से नमी मिलती है. एलोवेरा को यूं तो सादा भी बालों पर लगाया जा सकता है लेकिन आलू के रस के साथ मिक्स करके लगाने पर इसका असर बढ़ जाता है. इस हेयर पैक को आधा घंटा बालों पर लगाए रखा जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Top News: Lalu Yadav Health Update | PM Modi Thailand-Sri Lanka Visit | Waqf Bill | Weather
Topics mentioned in this article