गर्मियों में चेहरे को ठंडक का एहसास देते हैं ये 5 फेस पैक्स, खीरा और शहद जैसी चीजों से कर सकते हैं तैयार

त्वचा को गर्मियों के मौसम में ठंडक और ताजगी की जरूरत होती है जिससे चेहरा फ्रेश नजर आ सके. यहां जानिए चेहरे से चिपचिपाहट और बेजानपन को दूर करके किस तरह निखार पाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन फेस पैक को लगाने पर निखर जाएगी त्वचा. 

Skin Care: तेज धूप वाले इस मौसम में शरीर अंदर से तो डिहाड्रेटेड होता ही है, साथ ही त्वचा के ऊपर भी इस डिहाड्रेशन का असर दिखने लगता है. कभी चेहरा जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाता है तो किसी के चेहरे पर पसीने के चलते चिपचिपाहट नजर आने लगती हैं. वहीं, बहुत से लोग बेजान त्वचा (Dull Skin) से परेशान रहते हैं. ऐसे में ताजगी पाने के लिए और स्किन को निखारने के लिए घर पर ही ताजगी वाले फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. इन फेस पैक्स से स्किन को कूलिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और त्वचा पर निखार नजर आता है सो अलग. 

कम उम्र में ही चेहरे पर दिखने लगी हैं झुर्रियां तो ये 5 नुस्खे शुरू कर दीजिए आजमाना, त्वचा 40 में भी 20 सी दिखेगी 

कूलिंग फेस पैक्स | Cooling Face Packs 

टमाटर और शहद - इस फेस पैक को बनाना बेहद आसान है और इसका असर टैनिंग को कम करने में भी नजर आता है. टमाटर और शहद का फेस पैक (Honey Face Pack) बनाने के लिए दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाएं और चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इस फेस मास्क को लगाने पर असर दिखता है. 

Advertisement

बालों को बेजान और रूखा-सूखा बना देती हैं गर्मियों की ये आदतें, कहीं आप भी तो नहीं करतीं यही गलती

Advertisement

दही और खीरा - दही को गर्मियों में खानपान का हिस्सा जरूर बनाया जाता है, लेकिन इसके कूलिंग गुण सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि त्वचा को भी मिलते हैं. दही का फेस पैक (Dahi Face Packs) बनाने के लिए एक कटोरी में एक आधा कप दही लें और उसमें 2 चम्मच खीरे का पल्प यानी पिसा खीरा मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर आधे घंटे लगाकर रखें और फिर धोकर हटाएं. स्किन को हाइड्रेशन मिलेगा. 

Advertisement

कॉफी और शहद - 2 चम्मच पिसी कॉफी को लें और उसमें एक चम्मच मिलाकर शहद मिला लें. फेस पैक बनाने के लिए इसमें थोड़ा दही भी मिला लें. फेस पैक तैयार है. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें औऱ फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. इस फेस पैक से चेहरे को नमी मिलती है और चेहरा ग्लो करता है. 

Advertisement

हल्दी और गुलाबजल - स्किन केयर में हल्दी और गुलाबजल को शामिल किया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और उसमें गुलाबजल डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर साफ कर लें. 

दही और शहद - 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर साफ कर लें. यह हाइड्रेटिंग फेस पैक (Hydrating Face Pack) है जो त्वचा को सूदिंग इफेक्ट्स भी देता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया | जानिए क्या है पौराणिक मान्यता

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article