मॉनसून में घर के कोने-कोने से आने लगी है सीलन की बदबू, तो इन 5 तरीकों से Smell हो जाएगी मिनटों में दूर 

Monsoon Smell: मौसम बरसात का हो तो घर में अक्सर ही सीलन की गंध आने लगती है. इस बदबू को दूर करके घर को खुशबुदार कैसे बनाया जाए आप भी जान लीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
House Smell In Monsoon: मॉनसून के मौसम में घर से आ रही बदबू दूर करने के तरीके जानिए यहां. 

Cleaning Tips: महीना सावन का है और बरसात जब-तब होने लगती है. बारिश में मौसम तो सुहावना हो जाता है लेकिन घर के कोने-कोने से बदबू आने में भी देर नहीं लगती. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश से घर में ह्यूमिडिटी भी बढ़ती है और दीवारों के गीले होने पर सीलन (Seelan) होने लगती है जिससे बदबू आती है. वहीं, बाहर बरसात हो तो कपड़े धोकर घर के अंदर ही सुखाने पड़ते हैं. इससे भी बदबू फैलती है. लेकिन, इस बदबू (Smell) में रहने से बेहतर कुछ आसान टिप्स को आजमाकर बदबू दूर करके घर को एकबार फिर खुशबुदार बनाने की कोशिश की जा सकती है. यहां जानिए वो कौनसे तरीके हैं जो घर की बदबू दूर करने में काम आते हैं. 

बरसात के कीड़ों को रखना है घर से दूर तो ये 10 टिप्स आएंगे काम, अंदर नहीं आ सकेगा एक भी Insect

मॉनसून के कारण घर से आ रही बदबू को दूर करना | Removing Monsoon Smell From House 

हटाएं नमी 

घर में जितनी ज्यादा नमी ठहरती है उतनी ही बदबू आने लगती है. इसीलिए घर को एक्स्ट्रा साफ करने की जरूरत होती है. इसके लिए जहां भी मॉइश्चर नजर आए उसे सूखे कपड़े से साफ कर लें. इसके अलावा, फ्लोर पर पानी ना जमने दें. कपड़ों को सुखाते समय उनके बाजू बाहर निकाल दें जिससे उनमें मॉइश्चर बंद ना रहे. 

Advertisement
कूड़े को रखें अलग 

घर में सूखे और गीले कूड़े को अलग रखें. इस कूड़े से बदबू ज्यादा बढ़ती है. इस बात का ध्यान रखें कि घर में बहुत ज्यादा दिनों तक कूड़ा जमा ना रहे और जितना हो सके जल्द से जल्द गीला कूड़ा घर से निकाल दिया जाए. साथ ही, रसोई से बदबू (Kitchen Smell) ना आए इसके लिए रसोई के सफाई वाले गीले कपड़े को सिंक पर टांगने के बजाय बाकी कपड़ों के साथ हवा वाले हिस्से में टांगे. 

Advertisement
कपूर आएगी काम 

बदबू को कम करने का एक अच्छा तरीका है खुशबू फैलाना जिसके लिए कपूर (Camphor) का इस्तेमाल किया जा सकता है. कपूर की खुशबू फंगस को कम करने में भी मदद करती है. एक से 2 कपूर दिन में कुछ देर जलाएं जिससे बदबू ना आए. 

Advertisement
धूप लगने दें 

बारिश बहुत ज्यादा भी होती है तो दिन में कुछ घंटे धूप निकल ही जाती है. ऐसे में घर के खिड़की दरवाजे खोलकर रखें जिससे घर में कुछ देर धूप आए और बदबू बाहर निकल जाए. इससे वेंटिलेशन भी बेहतर होती है. 

Advertisement
नीम से दूर होगी दुर्गंध

नीम के एंटीफंगल गुण घर से फंगस को दूर रखते हैं और बदबू कम करने में भी मददगार साबित होते हैं. नीम (Neem) के तने समेत कुछ पत्तियों को लें और कपड़ों के बीच में और घर में यहां-वहां रख दें. इससे कमरे की बदबू कम होने लगेगी. 

Photo Credit: iStock

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article