दिल्ली की गर्मी से राहत दिलाएंगे ये 5 डेस्टिनेशंस, 5000 के बजट में प्लान कर सकते हैं ट्रिप 

Budget Friendly Places: अगर आप भी दिल्ली की गर्मी से कहीं दूर जाना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. यहां जानिए कुछ ऐसी ट्रेवल डेस्टिनेशंस के बारे में जो बजट फ्रेंडली भी हैं और बेहद खूबसूरत भी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Budget Friendly Hill Stations Near Delhi: दिल्ली के आस-पास इन जगहों पर घूमने का बनाया जा सकता है प्लान.  

Travel: दिल्ली की गर्मी में ऐसा लगता है जैसे व्यक्ति सीधा सूरज के सामने बैठा हो. ऐसे में हल्की सी भी ठंडी हवा की फुहार अच्छी लगने लगती है. अब वीकेंड (Weekend) आ रहा है और साथ ही आ रहा है शॉर्ट ट्रिप पर निकलने का मौका. ऐसे में वीकेंड पर घर पर गर्मी में तपने के बजाय यहां दिए 5 डेस्टिनेशंस पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. इन जगहों पर जाने के लिए आपका बजट (Budget) अगर 5 हजार भी होगा तब भी आप एक अच्छे ट्रिप का आनंद ले पाएंगे और सुनहरा वक्त बिता सकेंगे. जानिए कौनसी हैं ये दिल्ली के पास की ये बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशंस. 

Photos के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 ऐतिहासिक जगहें, फोन के कैमरे से भी आती हैं कमाल की तस्वीरें

दिल्ली के पास हैं ये बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशंस | Budget Friendly Destinations Near Delhi 

ऋषिकेश

दिल्ली से करीब वीकेंड ट्रिप के लिए परफेक्ट है ऋषिकेश. यहां नदी, पहाड़, प्राचीन मंदिर, कैफे और आश्रम वगैरह तो हैं ही साथ ही यह जगह एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी अच्छी है. आप कम बजट की ट्रिप (Low Budget Trip) के लिए ऋषिकेष चुन सकते हैं. दिल्ली से बस से भी ऋषिकेश पहुंचा जा सकता है और ट्रेन से भी यहां जा सकते हैं. 

लैंसडाउन 

उत्तराखंड के पौढ़ी जिले में एक छोटा सा गांव है लैंसडाउन. यहां की इमारतें, पेड़, फूल, खूबसूरत रास्ते और मौसम दिल जीत लेते हैं. यहां आकर आप गढ़वाली खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. आसपास बोट राइडिंग की जा सकती है, बर्ड वॉचिंग कर सकते हैं, कैंपिंग कर सकते हैं और ट्रेकिंग के अलावा जंगल सफारी करने भी जाया जा सकता है. 

Advertisement
मसूरी 

दिल्ली से निकलर 6 से 7 घंटे में मसूरी पहुंजा जा सकता है. दिल्ली से देहरादून और देहरादून से सीधा मसूरी की बस या टैक्सी की जा सकती है. दोस्तों या परिवार के साथ वीकेंड ट्रिप के लिए मसूरी परफेक्ट है. जितना खूबसूरत मसूरी है उतना ही खूबसूरत देहरादून से मसूरी का रस्ता भी है. मसूरी में आपको एक से बढ़कर एक खाने की चीजें मिलेंगी और यहां रुकने के लिए होटल भी बेहद अच्छे हैं. 

Advertisement
कसोल 

हिमाचल का कसोल ट्रेवल लवर्स के बीच खासा पॉपुलर है. बहुत से लोग तो वीकेंड ट्रिक के लिए बार-बार कसोल जाना पसंद करते हैं. कसोल हिमाचल का एक छोटा सा गांव है. यहां प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ तो उठाया ही जा सकत है, साथ ही शॉपिंग वगैरह कर सकते हैं, अच्छे पकवान खा सकते हैं और ट्रेकिंग पर निकल सकते हैं सो अलग. 

Advertisement
परवानू 

दिल्ली से 267 किलोमीटर दूर है परवानू. यहां पहुंचने में आपको 5 से 6 घंटों का समय लग सकता है. शहर की भीड़भाड़ से दूर परवानू (Parwanoo) शांति आपको बेहद अच्छी लगेगी. दिल्ली से हरियाणा होते हुए परवानू पहुंचा जा सकता है. यहां हाइकिंग और ट्रेकिंग के लिए निकल सकते हैं और आउटडोर एक्टिविटीज के लिए भी यह जगह अच्छी है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistan की हेकड़ी टूटी, 25 Crore लोगों पर महंगाई का कहर | X-RAY Report With Manogya Loiwal | NDTV