Travel: गर्मियों में पार्क सिर्फ सुबह या शाम जाना अच्छा लगता है लेकिन सर्दियों में 8 से 9 घंटों के बीच कभी भी पार्क में टहलने, धूप सेंकने या फिर घूमने-फिरने जा सकते हैं. दिल्ली की खासियत ही यही है कि यहां ऐसे कई बड़े पार्क (Parks) हैं जो सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं. खासकर दिन बिताने और पिकनिक (Picnic) मनाने के लिए यहां जाएं. बच्चे साथ होंगे तो यहां खेल-कूद भी सकते हैं. अगर आपका घर इन टूरिस्ट स्पॉट्स से थोड़ी ही दूर है या नहीं भी है तो महीने में 2 बार तो यहां जाया ही जा सकता है.
Shehnaaz Gill के ये 5 मेकअप लुक्स क्रिसमस पार्टी के लिए हैं परफेक्ट, आप भी करें रिक्रिएट
सर्दियों में घूमने के लिए दिल्ली के पार्क | Delhi Parks To Visit In Winters
सेंट्रल पार्ककनॉट प्लेस में स्थित सेंट्रल पार्क सर्दियों के लिए बेहतरीन है. यहां गर्मियों में भी बहुत से लोग आते हैं और पेड़ों की छांव में बैठे दिख जाते हैं. यह पार्क राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से उतरते ही दिख जाता है. यहां फाउंटेन भी हैं और छोटे पानी के पोंड्स भी. इसके अलावा शाम के समय वॉटर शो देखने को मिलता है.
झील, पेड़-पौधे और खूबसूरत फूल सबकुछ है लोधी गार्डन (Lodhi Gardens) में. यहां बड़ी ऐतिहासिक इमारतों के सामने फोटो खिंचवाने के अलावा पार्क में बैठकर पिकनिक भी मनाई जा सकती है. इस पार्क में अनेक लोग रोजाना टहलने, घूमने और योगा करने आते हैं.
आउटर रिंग रोड पर स्थित है मिलेनियम इंद्रप्रस्थ पार्क. इस पार्क में चिल्ड्रंस पार्क, एंफीथिएटर, फूड कोर्ट और वर्ड पीस स्तूप भी है. बच्चों को लेकर जाने के लिए यह पार्क सबसे अच्छा है.
सर्दियों की सुनहरी धूप खाने के लिए हौज खास भी अच्छा है. यहां हर दिन बहुत से लोग घूमने आते हैं और दोस्तों के साथ जाने के लिए यह जगह परफेक्ट है क्योंकि पास ही हौज खास विलेज में अलग-अलग तरह के कैफे, रेस्टोरेंट और शॉपिंग के शोरूम हैं जहां कम कीमत में अच्छी चीजें मिलती हैं.
पिकनिक स्पॉट्स (Picnic Spots) की बात हो और सुंदर नर्सरी का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. सुंदर नर्सरी में टिकट भी लगता है लेकिन अदंर जाकर ही आपको महसूस होगा कि आपके पैसे वसूल हो गए हैं. यहां खूबसूरत फूलों की क्यारियों के साथ ही झील के पास बैठकर धूप सेंकी जा सकती है.