रूखी-सूखी त्वचा को नमी देने के लिए लगाए जा सकते हैं ये 5 फेस पैक्स, सर्दियों में Dry Skin की दिक्कत से मिलेगा छुटकारा 

Dry Skin Face Packs: सर्दियों के मौसम में शुष्क हवाओं के कारण त्वचा पर रूखापन नजर आने लगता है. ऐसे कई फेस पैक्स हैं जो ड्राई स्किन पर लगाए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Face Pack For Dry Skin: रूखी त्वचा के लिए अच्छे हैं ये फेस पैक्स. 

Skin Care: सर्दियां ऐसा मौसम है जो नॉर्मल स्किन को भी ड्राई बना देता है. ऐसे में बहुत से लोग ड्राई स्किन से परेशान रहते हैं. आपका भी यही हाल है तो यहां जानिए वो कौनसे नुस्खे हैं जिनके इस्तेमाल से ड्राई स्किन (Dry Skin) की दिक्कत दूर होती है. असल में ये नुस्खे फेस पैक्स (Face Packs) हैं जो ड्राई स्किन को चमकदार और निखरा हुआ बनाने में कमाल का असर दिखाते हैं. इन फेस पैक्स से स्किन को जरूरी नमी के साथ-साथ पोषण भी मिलता है. आप हफ्ते में एक बार इन होममेड फेस पैक्स को बनाकर लगा सकते हैं. 

बालों को काला करने के लिए लगाया जा सकता है महुआ का तेल, जानिए कैसे करतें हैं Mahua Oil का इस्तेमाल 


ड्राई स्किन के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Dry Skin 

एलोवेरा पैक 

सबसे आसान फेस पैक्स में से एक है एलोवेरा का फेस पैक. इसे बनाने के लिए एक कटोरी लें और उसमें एलोवेरा जैल, एक चम्मच नारियल का तेल और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें. इसे पेस्ट बनाकर चेहरे पर 15 मिनट रखने के बाद धो लें. चेहरे पर निखार नजर आने लगेगा. 

Advertisement

बेसन फेस पैक 

चेहरे पर अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है बेसन का फेस पैक. इस फेस पैक के इस्तेमाल से रूखी फ्लेकी स्किन भी हट जाती है. सबसे पहले कटोरी में 2 चम्मच बेसन (Besan) और एक चम्मच दही मिला लें. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. इस फेस पैक से चेहरे के दाग-धब्बे भी हल्के होते हैं. 

Advertisement

दूध-केसर पैक 

केसर को आमतौर पर चेहरे पर निखार के लिए लगाया जाता है और दूध स्किन की अशुद्धियां दूर करता है. 2 चम्मच दूध में 2 से 3 केसर के छल्ले डालकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें. 10 मिनट बाद रूई से इसे चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद पानी से धोकर हटा लें. 

Advertisement

अंडे का फेस पैक 


अगर आपको अंडे से परहेज नहीं है तो इस फेस पैक को बनाकर जरूर लगाएं. ड्राई स्किन की दिक्कत को दूर करने के लिए यह सबसे अच्छे फेस पैक्स में से एक है. एक कटोरी में अंडे का पीला हिस्सा लें और उसमें एक चम्मच भरकर शहद (Honey) मिला लें. इसे मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट रखने के बाद धो लें. 

Advertisement

केला फेस पैक 


ड्राई स्किन के लिए केले का फेस पैक बनाना बेहद ही आसान है. आधा केला लेकर चम्मच से मसल लें. इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं. चेहरे पर 10 मिनट लगाने के बाद धो लें. स्किन पर नमी नजर आने लगेगी. 

New Year 2023: नये साल पर करने जा रही हैं पार्टी, तो इन बेसिक मेकअप टिप्स का जरूर रखें ख्याल, दिखेंगी खूबसूरत 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident का LIVE VIDEO आया सामने, देखें समंदर में मौत का मंजर!
Topics mentioned in this article