बालों पर इन 4 तरीकों से लगा लिया एलोवेरा तो मुलायम और घने हो जाएंगे बाल, Aloe Vera से दिखेगा तुरंत असर 

Aloe Vera For Hair: बालों पर एलोवेरा कई तरीकों से लगाया जा सकता है. सही तरह से एलोवेरा लगाने पर बाल घने, मुलायम और मजबूत भी बनते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Aloe Vera In Hair Care: ऐसे लगाएं बालों पर एलोवेरा. 

Hair Care Tips: बालों की सही देखरेख ही उन्हें ठीक तरह से बढ़ने में मदद करती है. बाल अंदरूनी रूप से स्वस्थ रहते हैं तो बाहर भी उनकी चमक नजर आती है. ऐसे में बेहद जरूरी होता है कि हेयर केयर में किसी तरह की कोताही ना बरती जाए. बालों को मजबूत, चमकदार (Shiny Hair), स्वस्थ और मुलायम बनाने में एलोवेरा (Aloe Vera) भी मददगार साबित होता है. यह ऐसा पौधा है जिसे तरह-तरह से बालों पर लगाया जा सकता है. यहां जानिए गुणों से भरपूर एलोवेरा को बालों पर इस्तेमाल करने के अलग-अलग और दमदार तरीके. 

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है हल्दी वाला पानी, इस तरह पिएंगे तो सेहत हो जाएगी दुरुस्त

बालों पर एलोवेरा लगाने के तरीके | Ways To Apply Aloe Vera On Hair 

एलोवेरा स्प्रे 


बालों के लिए एलोवेरा का स्प्रे बनाया जा सकता है. इसके लिए आधा कप एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) लेकर उसमें एक चौथाई कप अदरक का रस मिला लें. इसे एक स्प्रे बोतल में भरें और बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छी तरह छिड़ककर लगाएं. इसे आप 20 से 25 मिनट बालों में लगाए रखने के बाद धो सकते हैं या फिर इसे रात में सोने से कुछ देर पहले लगा लें. अगली सुबह बाल मुलायम और चमकदर नजर आने लगेंगे. 

एलोवेरा हेयर मास्क 


एक या दो नहीं बल्कि एलोवेरा को बालों पर कई तरह से हेयर मास्क (Hair Mask) के रूप में लगाया जा सकता है. ऐलोवेरा हेयर मास्क बनाने का एक तरीका है कि आप 2 चम्मच एलेवोरा का ताजा गूदा या फिर एलोवेरा जैल ले लें. इसमें अब एक चम्मच दही और 2 चम्मच भरकर शहद मिला लें. यह हेयर मास्क बालों को जरूरी नमी देगा जिससे बाल रूखे-सूखे और बेजान नजर नहीं आएंगे. इस हेयर मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

लीव-इन-कंडीशनर 


एलोवेरा से लीव-इन-कंडीशनर बनाकर बालों पर लगाने के बाद बालों को धोने की जरूरत नहीं होती है. इससे बालों पर चमक बनी रहती है और बाल उलझते नहीं है. इस लीव-इन-कंडीशनर को बनाने के लिए एक लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे लें और इसमें आधा कप एलोवेरा जैल मिला लें. दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें और जरूरत के अनुसार हाथों में लेकर बालों पर लगा लें. डैमेज्ड हेयर (Damaged Hair) को रिपेयर करने में यह लीव-इन-कंडीशनर बेहद असरदार है. 

एलोवेरा और नारियल का तेल


बाल धोने से पहले अगर आप भी बालों पर तेल लगाते हैं तो यह नुस्खा आपके लिए ही है. इसे आजमाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा का ताजा गूदा डालें. इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और हल्की आंच पर रखकर हल्का पका लें. अब तेल को हल्का ठंडा हो जाने पर बालों पर मालिश करते हुए लगाएं और एक से डेढ़ घंटे लगाए रखने के बाद बाल धो लें. बालों को बढ़ाने में यह तेल अच्छा असर दिखाता है. 

चेहरे से हटाना चाहती हैं अनचाहे बाल तो जान लीजिए ये 3 घरेलू उपाय, बार-बार अपनाएंगी ये Hair Removal नुस्खा 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter
Topics mentioned in this article