इन 4 तरह के लोगों से नहीं करनी चाहिए दोस्ती, जिंदगी में खुशी से ज्यादा पसरने लगता है दुख

Bad Friends: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अच्छे दोस्त साबित नहीं होते. इसीलिए इन लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए कहा जाता है. जानिए कौनसे हैं ये लोग जिनसे दोस्ती ना करने में ही समझदारी होती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
People You Should Not Be Friends With: अगर दोस्त अच्छे ना हों तो अच्छा महसूस होना भी बंद हो जाता है. 

Friendship: जिंदगी में दोस्तों की बड़ी भूमिका होती है. कई बार व्यक्ति अपने बड़े से बड़े दुख से पार पा लेता है अगर उसके पास एक अच्छा दोस्त होता है तो. दोस्त अंधेरे में प्रकाश के समान होते हैं या कहें दोस्त लहर होते हैं जिनके सहारे नैया पार लगती है. लेकिन, यही दोस्त (Friends) अगर अच्छे ना हों तो खुशहाल जिंदगी में भी दुख ले आते हैं. यूं तो दोस्ती नाप-तोलकर नहीं की जाती है लेकिन किन लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए यह पता होना जरूरी है. गलत लोगों से दोस्ती करने पर आपका कोंफिडेंस कम हो सकता है, मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है और साथ ही बाकी लोगों से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. ऐसे में यहां जानिए वो किस तरह के लोग हैं जिनसे दोस्ती करने से बचना चाहिए. 

Year Ender 2024: इस साल देखने को मिले ये 5 बेस्ट फैशन हैक्स, आप भी कर लीजिए ट्राई

किन लोगों से नहीं करनी चाहिए दोस्ती 

जो स्वार्थी हों

अगर कोई व्यक्ति स्वार्थी (Selfish) है और हमेशा अपने बारे में ही सोचता है तो ऐसे व्यक्ति से दूर रहना ही सही होता है. स्वार्थी लोग जीवन में कभी आपका साथ नहीं देंगे और ये लोग वो काम नहीं करेंगे जिससे आपको भी खुशी मिलती है बल्कि ये वो काम करेंगे जिनमें उनका स्वार्थ निहित होता है. चाहे कुछ खाने की बात हो या कहीं जाने की, इस तरह के दोस्तों के साथ आपके लिए अच्छे पल भी कष्ट वाले हो सकते हैं. 

आपके राज दूसरों से कहने वाले 

हम जब अपने मन की बात किसी से साझा करते हैं तो मन हल्का महसूस होने लगता है. ज्यादातर अपने राज या अपने दुख हम किसी से शेयर करते हैं तो हमें यह भरोसा होता है कि यह व्यक्ति किसी और से हमारी बातें जाकर नहीं कहेगा. दोस्ती में तो यह भरोसा होता ही है कि बातें आप दोनों के बीच रहेंगी. लेकिन, जो लोग आपकी बातें किसी ओर से कह देते हैं तो ऐसे दोस्त आपकी दोस्ती डिजर्व नहीं करते हैं. 

Advertisement
आपका कोंफिडेंस कम करने वाले दोस्त 

आपने शायद कभी नोटिस किया होगा कि आप घर से एकदम कोंफिडेंटली किसी इवेंट के लिए या किसी से मिलने के लिए निकले हैं और शुरुआत में आपके दोस्त ने आपको कोई सलाह नहीं दी ना कोई टिप्पणी करना जरूरी समझा लेकिन इवेंट से एकदम पहले वो आकर आपसे यह कह देता है कि आप बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे या खराब लग रहे हो. इस तरह की बातें एक दोस्त के मुंह से उस वक्त सुनी जाएं जब आप कुछ कर भी नहीं सकते तो कोंफिडेंस धरा का धरा रह जाता है. जो दोस्त आपको कोंफिडेंट महसूस ना करवाएं या जानबूझकर आपके कोंफिडेंस (Confidence) को कम करने की कोशिश करें वो अच्छे दोस्त नहीं होते हैं. 

Advertisement
दोस्त जो हेल्दी बाउंडरीज ना समझते हों

किसी भी रिश्ते में हेल्दी बाउंडरीज का होना जरूरी होता है. कई बार आपको अकेले वक्त बिताने का मन होता है तो कभी आप चाहते हैं कि कोई आपसे आपकी पर्सनल बातों को जबरदस्ती जानना ना चाहे, तो यह बिल्कुल नॉर्मल है. दोस्ती (Friendship) का मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि आपको असहज महसूस कराया जाए या किसी काम को करने के लिए आपसे जबरदस्ती की जाए. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Ayodhya-Prayagraj में एक साथ दिखा आस्था का कुंभ, देखिए NDTV की Ground Report
Topics mentioned in this article