रात में सोने से पहले करेंगे यह 4 काम तो बिना जिम गए घटा सकते हैं तेजी से वजन

Weight loss routine : हम आपको यहां पर 4 बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जो सोने से पहले अप्लाई करना है, आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हल्दी वाला दूध (haldi dudh for weight loss) भी पिएं सोने से पहले.

Weight loss tips : आज हर दूसरा व्यक्ति मोटापे से परेशान है. बढ़ता वजन ना सिर्फ आपके शरीर की बनावट को भद्दा कर देता है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता है, जैसे- शुगर, थायराइड, हाई बीपी, कोलेस्ट्रोल. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट हमेशा ही वजन को अपनी बीमाई के अनुसार मेंटेन करने की बात कहते हैं. लोग अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए योगा, जिम क्लासेस में घंटो पसीना बहाते हैं जबकि खानपान और अपनी जीवनशैली में जरूरी बदलाव करके अपने वेट को मेंटेन आसानी से किया जा सकता है. हम आपको यहां पर 4 बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जो सोने से पहले अप्लाई करना है, आइए जानते हैं.

सोने से पहले वजन घटाने के लिए क्या करना चाहिए

1- आपको सबसे पहले तो 7 बजे तक डिनर कर लेना है. आपके सोने और रात के डिनर के बीच कम से कम 3 घंटे का गैप होना चाहिए. रात में देर से खाना और तुरंत सो जाना आपके शरीर के वजन को तेजी से बढ़ाता है. इससे शरीर में फैट जमा होने लगता है. 

2- वहीं, रात में डिनर आप हमेशा हल्का करें. डिनर में आप प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल कर सकते हैं. आप रात के डिनर में सूप, सलाद और दाल खा सकते हैं. वहीं, देर रात भूख लगने पर सेब खा सकते हैं. 

Advertisement

3- लाइट जलाकर ना सोएं. क्योंकि अंधेरे में सोने से शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन ज्यादा मात्रा में बनती है, जिससे तेजी से वजन घटाने में मदद मिल सकती है. इसलिए रात में हमेशा अंधेरा करके ही सोएं और सोने से पहले मोबाइल और इलेक्ट्रिक गैजेट का इस्तेमाल ना करें. 

Advertisement

4- हल्दी वाला दूध (haldi dudh for weight loss) भी पिएं सोने से पहले. इससे नींद अच्छी आती है. इसमें थर्मोजेनिक प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे फैट बर्न करने में मदद मिलती है. इससे मेटाबॉलिज्म भी मजबूत होता है. वहीं, मोटापा का सीधा कनेकश्न अच्छी नींद ना लेने के कारण होता है. इससे वेय लॉस में मुश्किल होती है. इसलिए आप कम से कम 7 घंटे की नींद जरूर लीजिए. यह आपके वजन को घटाने में पूरी मदद करेगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report