मोटे और घने बालों की इच्छा ऐसे होगी पूरी, बस ऑलिव ऑयल को इन 4 तरीकों से लगाना होगा सिर पर 

Olive Oil Hair Mask: बालों की कई दिक्कतों को कम करने में ऑलिव ऑयल का असर देखा जा सकता है. यहां जानिए मोटे, घने और मुलायम बाल पाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किन-किन तरीकों से करें.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Hair Mask For Thick Hair: बालों को घना बनाते हैं ये हेयर मास्क. 

Hair Care: बालों पर कई तरह के तेल लगाए जाते हैं जिनमें से एक जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल भी है. बालों पर ऑलिव ऑयल लगाने पर बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. ऑलिव ऑयल (Olive Oil) बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाने में मददगार होता है. इस तेल में बालों को मॉइश्चर देने वाले गुण होते हैं. साथ ही, इसमें फायदेमंद विटामिन ई के गुण और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं जो बालों को भरपूर पोषण देते हैं. यह तेल एंटी-ऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा स्त्रोत है जिससे बालों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स दूर रहते हैं और बाल शाइनी और सिल्की बनते हैं. यहां जानिए घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए किस तरह बालों पर ऑलिव ऑयल के हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर लगाए जा सकते हैं. इन हेयर मास्क को बनाना बेहद आसान है. 

बाल हो गए हैं डैमेज तो इस तरह कर सकते हैं रिपेयर, घर की चीजों से ही दिखेगा असर 

ऑलिव ऑयल के हेयर मास्क | Olive Oil Hair Mask 

ऑलिव ऑयल और शहद 

बालों पर ऑलिव ऑयल और शहद के इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. यह हेयर मास्क ना सिर्फ बालों को घना बनाता है बल्कि बालों को मुलायम और शाइनी बनाने में भी असरदार है. खासकर शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों पर अच्छा असर दिखाते हैं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 3 चम्मच ऑलिव ऑयल में एक चम्मच शहद मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद सिर धो लें. 

सर्दियों में क्यों खाना चाहिए पपीता, जानिए इस मौसम में Papaya को डाइट में शामिल करने के फायदे 

ऑलिव ऑयल और अंडा 

प्रोटीन से भरपूर इस ऑलिव ऑयल हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 अंडे का पीला भाग लें और उसमें 2 चम्मच भरकर ऑलिव ऑयल मिला लें. इसमें एक चम्मच दही और थोड़ा नींबू का रस भी मिलाया जा सकता है. बालों पर 20 से 25 मिनट इस हेयर मास्क को लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बालों पर चमक आती है. 

Advertisement
ऑलिव ऑयल और केला 

पके हुए केले और ऑलिव ऑयल को बालों पर लगाने से हेयर डैमेज कम होता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक पके केले (Banana) को साथ मिलाकर मिक्सर में ब्लेड कर लें. स्मूद पेस्ट तैयार हो जाने के बाद हल्के गीले बालों में इस हेयर मास्क को लगाएं और फिर आधे घंटे बाद सिर धो लें. बालों का रूखापन दूर होता है. 

Advertisement
ऑलिव ऑयल और नारियल का तेल 

इन दोनों ही तेलों को बालों की देखरेख में खूब इस्तेमाल किया जाता है. हेयर ग्रोथ (Hair Growth) को बूस्ट करने के लिए इन तेलों को बालों पर हेयर मास्क की तरह लगा सकते है. नारियल का तेल लें और उसकी आधी मात्रा में ऑलिव ऑयल ले लें. दोनों तेलों को मिक्स करें और हल्का गर्म करके सिर की चंपी करें. इसके एक घंटे बाद सिर धो लें. बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है और बालों का झड़ना रुकता है सो अलग. यह हेयर मास्क हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article