मार्च में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो दिल्ली के पास मौजूद इन 4 जगहों पर चले जाइए

हम यहां पर आपको 4 ऐसे डेस्टिनेशन बता रहे हैं, जहां आपको एकबार जरूर जाना चाहिए. बिना देर किए आइए जानते हैं, उन प्लेसेस के बारे में...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मार्च में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो दिल्ली के पास मौजूद इन 4 जगहों पर चले जाइए
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र स्थित यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. मार्च में यहां आना बहुत अच्छा रहता है.

March destinations near Delhi : मार्च के महीने में न ज्यादा गर्मी होती है न ज्यादा ठंडी, जो की घूमने-फिरने के लिए बेस्ट है. अगर आप दिल्ली के पास रहते हैं तो फिर आपके पास कई ऐसे विकल्प हैं, जहां पर आप फ्रेंड ग्रुप या फिर परिवार वालों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. हम यहां पर आपको 4 ऐसे डेस्टिनेशन बता रहे हैं, जहां आपको एकबार जरूर घूमकर आना चाहिए. तो बिना देर किए आइए जानते हैं, उन प्लेसेस की खासियत...

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 सूपरफूड्स, इम्यून और मेटाबोलिज्म होगा बूस्ट

दिल्ली के पास घूमने के लिए 4 बेस्ट जगह

मसूरी

मसूरी, जिसे “पहाड़ों की रानी” के नाम से जाना जाता है, दिल्ली से लगभग 290 किलोमीटर की दूरी पर है. मार्च के महीने में यहां घूमना बहुत अच्छा है. आप यहां पर मॉल रोड पर टहल सकते हैं, जहां दुकानें, कैफे और पुरानी इमारतें हैं. 
इसके अलावा आप यहां  केम्प्टी फॉल्स में नहा सकते हैं. वहीं, अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो फिर कैमल्स बैक रोड पर जाएं. आपको एक से बढ़कर एक फोटो खींचने का मौका मिलेगा. इसके अलावा बर्फ से ढके हिमालय को देखने के लिए गन हिल जाएं.

नैनीताल

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र स्थित यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. मार्च में यहां आना बहुत अच्छा रहता है. क्योंकि इस समय मौसम साफ और ठंडा रहता है. आप यहां कि फेमस नैनी झील में बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं. यह आपके लिए एक अच्छा अनुभव होगा. आपको नैना देवी मंदिर भी जाना चाहिए, जो झील के किनारे स्थित है. इसके अलावा आप स्थानीय शिल्प और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के लिए तिब्बती मार्केट और मॉल रोड भी जा सकते हैं. 

Advertisement
शिमला

शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है. आप खूबसूरत नजारों और शांति के लिए जाखू मंदिर जा सकते हैं. यहां पर आप वाइसरीगल लॉज और क्राइस्ट चर्च जैसी पुरानी इमारतों को भी देख सकते हैं. अगर आपको प्रकृति से प्यार है, तो आप शिमला के आस-पास की पगडंडियों पर टहल सकते हैं. 

Advertisement
लैंसडाउन 

यहां पर भी घूमने के लिए मार्च का महीना बेस्ट है. आप लैंसडाउन में बोटिंग कर सकते हैं और भुल्ला झील में पिकनिक मना सकते हैं. टिप-इन-टॉप व्यूपॉइंट से शिवालिक पर्वतमाला का खूबसूरत नजारा दिखता है. इसके अलावा आप सेंट मैरी चर्च औपनिवेशिक वास्तुकला वाली ऐतिहासिक इमारत को भी घूम सकते हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension Updates: पाकिस्तान के हमले पर Indian Army ने क्या कहा? | Breaking News