4 महीने की बच्ची ने वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम, पहचानी 120 चीजें, जानिए बच्चों में कैसे आती है यह प्रतिभा 

Andhra Pradesh Baby: आंध्र प्रदेश की 4 महीने की बच्ची ने 120 चीजों को पहचानकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड. माता-पिता छोटी उम्र से किस तरह बच्चों को सिखा सकते हैं चीजें पहचानना जानिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Teaching Babies How To Identify Things: छोटी उम्र से चीजें पहचानना शुरू करते हैं बच्चे. 

Parenting Tips: बच्चों के कारनामे अक्सर ही हैरान कर देते हैं और एक ऐसा ही कमाल का काम कर दिखाया है आंध्र प्रदेश की कैवल्या ने. कैवल्या (Kaivalya) की उम्र मात्र 4 महीने है और कैवल्या के नाम 120 चीजों को पहचानने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) दर्ज है. कैवल्या पंछियों से लेकर सब्जियों और जानवरों तक के नाम बता देती है. कैवल्या की मां हेमा ने कैवल्या के इस टैलेंट को देखा तो दुनिया को दिखाना ही सही समझा. परिवार ने कैवल्या की वीडियो बनाई और नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भेजी. इस वीडियो को देखकर नोबल रिकॉर्ड्स की टीम भी दंग रह गई थी. असल में बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं उनमें चीजें पहचानने की प्रतिभा आती जाती है. हालांकि, हर बच्चा कैवल्या की तरह छोटी सी उम्र में बहुत सारी चीजें नहीं पहचान सकता है लेकिन, कुछ-कुछ चीजें पहचानना उसे कैसे सिखाएं और कैसे बच्चों को चीजें पहचानने में मदद करें, जानिए यहां.

कहीं आप भी तो नहीं करते हेलीकॉप्टर पैरेंटिंग, घटने लगता है बच्चे का कोंफिडेंस, नहीं बढ़ पाते आगे

कैसे सिखाएं बच्चों को चीजें पहचानना 

सामान्य तौर पर 3 महीने से 3 साल के बच्चे चीजें पहचानना शुरू करते हैं. बच्चे चीजों को उनके रंग, टेक्सचर और शेप देखकर पहचानना शुरू करते हैं. चीजें पहचानना सिखाने पर बच्चों की वॉकैबुलरी बढ़ती है, बच्चे ध्यानकेंद्रित करना सीखते हैं, बच्चों में सोल्विंग स्किल्स आती हैं, बच्चे (Babies) अपने आसपास के वातावरण को अडैप्ट करना सीखते हैं. 

घर की 3 चीजों से बनने वाले इस तेल से कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल, हेयर फॉल भी नहीं होगा फिर 

Advertisement
शेप्स वाले खिलौने 

बच्चों को इस तरह के खिलौने खरीदकर दिए जा सकते हैं जिनसे वो अलग-अलग शेप, साइज और टेक्सचर को पहचानना सीखते हैं. 

Advertisement
सोफ्ट टॉयज और रंग 

इस तरह के सोफ्ट टॉयज बच्चों को दिलाए जा सकते हैं जिनके अलग-अलग रंग (Colors) बच्चे पहचानने लगें. जैसे हरे रंग के पेड़ वाले सोफ्ट टॉयज तो संतरी रंग के संतरे. इस तरह बच्चे असल में जब इन चीजों को देखते हैं तो सही नाम लेते हैं, सही रंग कहते हैं. 

Advertisement
खिलाते हुए बताएं नाम 

जब आप बच्चे को कुछ खाने को देते हैं तो उन्हें बता सकते हैं कि यह बैंगन है, यह आलू है, यह गोभी है और यह गाजर. इस तरह बच्चों को धीरे-धीरे नये-नये नाम (Names) याद होने लगते हैं. 

Advertisement
चीजें छुपाकर ढूंढने के लिए कहें 

बच्चें अपनी चीजें पहचानना सीखें उसके लिए बच्चों की चीजों को छुपा दें और फिर उन चीजों को ढूंढने के लिए कहें. इससे बच्चों की चीजें पहचानने और ढूंढने की स्किल्स बढ़ती हैं. 

Featured Video Of The Day
क्या भारत में Telegram पर सख्त ऐक्शन का वक्त आ गया है? Expert ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article