लोंग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में कभी नहीं करनी चाहिए ये 4 गलतियां, रिश्ते पर पड़ता है असर, खत्म हो सकता है आपसी प्यार

Long Distance Relationship: ऐसे कई कपल्स हैं जो लोंग-डिस्टेंस रिलेशनशिप की शुरूआत तो करते हैं लेकिन उसे लंबे समय तक चला नहीं पाते हैं. ऐसे में गलती कहां हो रही है यह समझना जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Long Distance Relationship Mistakes: लोंग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में कुछ गलतियों से कपल्स को रहना चाहिए बचकर.

Relationship Tips: लोंग-डिस्टेरंस रिलेशनशिप वो रिलेशनशिप होता है जिसमें कपल एकदूसरे से अलग रहता है. कई बार दूरी शहरों की होती है तो कई बार दोनों अलग-अलग देशों में रह रहे होते हैं. ऐसे में यह कपल एकदूसरे से कई-कई हफ्तों या महीनों तक नहीं मिल पाता है. लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) में परेशानियां आते भी देर नहीं लगती क्योंकि दोनों एकदूसरे के साथ तो होते हैं लेकिन एकदूसरे के पास नहीं होते. ऐसे में कम्यूनिकेशन पूरी तरह से फोन पर निर्भर करता है और कभी-कभार फोन पर उन इमोशंस को बयां करना मुश्किल हो जाता है जो व्यक्ति सामने से कर पाता है. वहीं, रिलेशनशिप में प्यार होते हुए भी स्पार्क बनाए रखना एक बड़ा चैलेंज होता है. ऐसे में कहीं आप भी तो लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में वो गलतियां (Mistakes) तो नहीं कर रहे जो आपके रिश्ते को खत्म करने का कारण बन सकती हैं, जानिए यहां.

हल्दी के इस्तेमाल से भी काले हो सकते हैं सफेद बाल, बस एक बार जान लीजिए इसे लगाने का तरीका यहां 

लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में गलतियां | Mistakes In Long Distance Relationship 

एकदूसरे के अनुसार टाइम टेबल ना बनाना 

अगर आप दोनों का शेड्यूल एकदूसरे से बहुत ज्यादा अलग होगा तो एकदूसरे के लिए आप समय नहीं निकाल पाएंगे. ऐसे में जब पहले से दूरी हो और उसपर भी बात करने का भी टाइम ना हो तो रिश्ते में एकदसूरे की कमी खलने लगती है. इससे मन उदास होता है तो आपसी तकरार भी होने लगती है. 

Advertisement

इस गुलाबी फूल से बढ़ने लगते हैं बाल, कमर तक नहीं बल्कि घुटनों तक लहराने लगेंगे आपके केश

लोंग-डिस्टेंस कब खत्म होगा इसपर बात ना करना 

लोंग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में पार्टनर्स को आपस में जो चीज जोड़े रखती है वो है भविष्य की आस. भविष्य में शादी होगी, एकसाथ घूमना-फिरना होगा, साथ जीवन बिताना होगा, यह सब बातें हीं पार्टनर्स को एक उम्मीद देती हैं. लेकिन, अगर लोंग डिस्टेंस के बाद भी एकदूसरे के साथ का कोई खास प्लान ना हो तो दिक्कत होने लगती है. एकदूसरे को लेकर पार्टनर्स का क्या फ्यूचर प्लान है और कब लोंग-डिस्टेंस खत्म होगा इसपर सही तरह से बात ना हो तो झगड़े शुरू होने लगते हैं. 

Advertisement
एकदूसरे से बातें छिपाना 

रिलेशनशिप चाहे लोंग-डिस्टेंस हो या ना हो, एकदूसरे से बातें छुपाना परेशानी खड़ी कर देता है. लोंग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में खासतौर से कोशिश यह होनी चाहिए कि एकदूसरे के बारे में और एकदूसरे का दिन कैसा गया, जिंदगी में क्या चल रहा है इसबारे में ज्यादा से ज्यादा एकदूसरे को बताया जाए. लेकिन, जब जान-बूझकर कोई बात छिपाई जाती है तो यह रिश्ते में विश्वास (Trust) को कम करने वाली साबित होती है. 

Advertisement
एफर्ट्स की कमी 

रिश्ते में कुछ ना कुछ नया होता रहे, रिश्ते में स्पार्क बरकरार रहे और एकदूसरे को लेकर वही प्यार रहे इसके लिए एफर्ट्स (Efforts) जरूरी होते हैं, कोशिश करते रहना जरूरी होता है. जब एफर्ट्स नहीं किए जाते हैं या एकदूसरे को खुश करने की कोशिशें कम होने लगती हैं तो रिश्ते में दरार पड़ने लगती है. ऐसे में चाहे रिश्ता एक महीने का हो या फिर एक साल या 10 सालों का, एफर्ट्स की कमी ना होना जरूरी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article