बार-बार आने लगी है हिचकी और पानी पीकर भी नहीं आ रहा आराम, तो ये 4 नुस्खे आएंगे आपके काम 

कई बार हिचकी एक बार आना शुरू होती है तो फिर बंद होने का नाम नहीं लेती. ऐसे में अगर आप भी लगातार हिचकी आने से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह इस हिचकी की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
इस तरह दूर होगी हिचकी आने की दिक्कत. 

Healthy Tips: डायफ्राम में घर्षण होने पर हिचकी आना शुरू हो जाती है. हिचकी एक बार आना शुरू होती है तो लगातार आती जाती है और बंद होने का नाम नहीं लेती. ऐसे में हिचकी (Hiccups) कई देर तक आती रहे तो गले में दर्द होने लगता है, व्यक्ति का ठीक से उठना-बैठना मुश्किल हो जाता है और कई बार तो सिर तक दर्द करने लगता है. तनाव लेने, खाना निगलने, एकसाथ बहुत ज्यादा खा लेने पर, पेट फूलने पर, एल्कोहल के सेवन से, कुछ तीखा या चटपटा खाने पर, घबराहट होने पर, नर्वस होने पर, मेटाबॉलिक डिसोर्डर, एक्साइटेड होने पर और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीने पर भी हिचकी आने लगती है. ऐसे में हिचकी भगाने का सभी को एक ही तरीका सूझता है जो है पानी पीना. लेकिन, पानी पीते रहने से भी जरूरी नहीं है कि हिचकी चली ही जाए और कई बार पानी (Water) का हिचकी रोकने में कुछ खासा असर भी नहीं दिखता है. ऐसे में यहां जानिए उन घरेलू नुस्खों के बारे में जो हिचकी से छुटकारा दिलाने में कारगर होते हैं. 

कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं बता रही हैं न्यूट्रिशनिस्ट, आप भी कर लीजिए नोट

हिचकी दूर करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Hiccups 

खाएं चीनी 

एक चम्मच चीनी (Sugar) खाने पर हिचकी से राहत मिल सकती है. इसके लिए एक एक चम्मच चीनी लें और उसे जीभ पर रख लें. इसके अलावा चीनी को निगला भी जा सकता है. कहते हैं ऐसा करने पर गले की नर्व्स स्टिम्यूलेट होती हैं जिससे हिचकी बंद होने में असर दिखता है. 

Advertisement
नींबू चूसना 

नींबू या सिरके का स्वाद खट्टा और कड़वा जरूर होता है लेकिन इससे हिचकी की दिक्कत से छुटकारा मिल सकता है. मुंह में नींबू का रस (Lemon Juice) रखें, एक से चार तक गिनती करें और फिर इस रस को निगल लें. इसे हिचकी का अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है. 

Advertisement
पानी से गरारे करना 

हिचकी दूर करने के लिए पानी पीने के अलावा पानी से गरारा किया जा सकता है. पानी से गरारे करने पर गले के पिछले हिस्से की नर्व्स स्टिम्यूलेट होती हैं जिससे हिचकी से निजात मिल जाती है. चाहे तो बर्फ के टुकड़े भी कुछ देर मुंह में रखे जा सकते हैं. 

Advertisement
धीमी सांस लेना 

जब व्यक्ति धीमी सांस लेता है तो डायफ्राम को रिलैक्स महसूस होने लगता है. गहरी सांस लें और 4 से 5 सैकंड तक सांस रोके रखने के बाद धीरे-धीरे सांस छोड़ें. कुछ देर तक ऐसा करने पर हिचकी की दिक्कत दूर हो जाती है और आराम महसूस होता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
हाथरस भगदड़ हादसे में दो और लोगों की गिरफ़्तारी, अब तक कुल 11 गिरफ़्तारियां
Topics mentioned in this article